Dussehra 2020: जानिए विजयादशमी कब है, मां दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन कब होगा
Dussehra 2020: दशहरा किस दिन मनाया जाएगा। 25 अक्टूबर को अथवा 26 अक्टूबर को। वर्ष 2020 में पितृ पक्ष के तुरन्त बाद अधिक मास लगने के कारण इस वर्ष पड़ने वाले त्योहार काफी बदलाव से मनाये जाएंगे।

Dussehra 2020: दशहरा किस दिन मनाया जाएगा। 25 अक्टूबर को अथवा 26 अक्टूबर को। वर्ष 2020 में पितृ पक्ष के तुरन्त बाद अधिक मास लगने के कारण इस वर्ष पड़ने वाले त्योहार काफी बदलाव से मनाये जाएंगे। जैसा कि प्रत्येक वर्ष पितृ पक्ष के समाप्त होते ही शारदीय नवरात्रि आरंभ हो जाती थीं लेकिन इस वर्ष पितृ पक्ष की समाप्ति के एक माह बाद ही शारदीय नवरात्रि का पर्व प्रारंभ हुआ है। जोकि पूरा का पूरा माह इस बीच में अधिक मास का रहा था। सबसे पहले दशमी तिथि के बारे में जानते हैं कि दशमी तिथि कब है। और विजयादशमी यानि दशहरा कब मनाया जाएगा और मां दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन कब होगा। यानि दशमी तिथि कब आरंभ होगी और दशमी तिथि कब समाप्त होगी क्योंकि इसी के आधार पर ही सभी चीजें निर्भर करेंगी।
दशहरा यानि दशमी तिथि
दशमी तिथि आरंभ- दशमी तिथि रविवार, 25 अक्टूबर 2020 को सुबह 11:14 बजे से दशमी तिथि आरंभ होगी।
दशमी तिथि की समाप्ति- सोमवार, 26 अक्टूबर 2020 को सुबह 11:33 बजे दशमी तिथि समाप्त होगी।
ऐसी स्थिति में दशमी तिथि रविवार, 25 अक्टूबर 2020 को ही आरंभ हो जाएगी और सोमवार, 26 अक्टूबर 2020 को सुबह ही समाप्त हो जाएगी। दशहरा पर्व भगवान श्रीराम के द्वारा रावण पर विजय प्राप्त करने की खुशी में मनाया जाता है। यानि दशहरा का पर्व अंधकार पर प्रकाश की विजय का पर्व है। और साथ ही बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है। इसी कारण हम दशहरा का त्योहार मनाते हैं।
इस दिन पूरे दिन भगवान राम और रावण में युद्ध हुआ था। और अपराह्न काल में रावण का वध भगवान राम ने किया था। इसी कारण दशहरा पर्व अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को अपराह्न काल में ही मनाया जाता है। स्वाभाविक सी बात है जब वध होगा तो उसके बाद ही उसकी खुशियां मनाई जाएंगी। और उसी दिन मनाई जाएंगी।
चूंकि इस बार दशमी तिथि की अपराह्न 25 अक्टूबर को ही पड़ रही है, यानि रविवार के दिन ही पड़ रही है। क्योंकि सोमवार के दिन 11:33 बजे के बाद तो एकादशी तिथि आरंभ हो जाएगी। सोमवार को संध्या के समय में एकादशी तिथि रहेगी। तो इसलिए एकादशी तिथि में रावण का दहन नहीं किया जाएगा। और सोमवार को दशहरा नहीं मनाया जाएगा। तो इसलिए रावण दहन और दशहरा 25 अक्टूबर 2020, दिन रविवार को ही संध्या के समय मनाया जाएगा। लेकिन माता दुर्गा का विसर्जन अगले दिन यानि 26 अक्टूबर 2020, दिन सोमवार को ही किया जाएगा।