Chaitra Navratri 2021 : नवरात्रि में मातारानी नहीं देंगी अपने भक्तों को दर्शन, एक क्लिक में देखिए झंडेवाला देवी मंदिर की फोटो गैलरी
- कोविड़ के चलते सभी प्रमुख मंदिर किए गए बंद
- नवरात्रि में सूने रहेंगे मातारानी के भवन
- मंदिरों में पंडा आदि करेंगे नियमित रूप से मातारानी की पूजा

Chaitra Navratri 2021 : नवरात्रि (Navratri) में कोरोना काल के दौरान दिल्ली के सभी प्रमुख मंदिरों में मातारानी के दर्शन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी होने के बाद भी सरकार से मिले दिशा-निर्देश और कोविड़ महामारी के चलते सोमवार को संध्या आरती के बाद मंदिरों को दर्शनों के लिए तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। इस दौरान मंदिरों में केवल पुजारियों के द्वारा नियमानुसार पूजा-अर्चना की जाएगी। जिसका सीधा प्रसारण मंदिरों के यूट्यूब चैनल (YouTube channel), वेबसाइट (Website) और फेसबुक (Facebook) तथा सोशल मीडिया (social media) आदि द्वारा किया जाएगा। नई दिल्ली के झंडेवाला देवी मंदिर को भी सोमवार रात दर्शन के बाद सरकार के अग्रिम आदेश तक बंद किया गया है। तो आइए देखें झंडेवाला मंदिर की फोटो गैलरी (Jhandewala Devi Mandir photos gallery)।
चैत्र नवरात्रि की पूर्व रात्रि में सजा झंडेवाला देवी मंदिर।
झंडेवाला देवी मंदिर में सोमवार रात मातारानी के दर्शन करते श्रृद्धालु।
सोमवार रात मां के दर्शनों के लिए अपनी बारी का इंंतजार करते भक्त लोग।
सोमवार को झंडेवाला देवी मंदिर को सेनिटाइज करता हुआ एक कर्मचारी।
मंगलवार को प्रथम नवरात्रि के दिन झंडेवाला देवी मंदिर का सुबह पूजा-आरती के बाद का दृष्य।
झंडेवाला देवी मंदिर में मां की जलती हुई अखंड ज्योति।
सोमवार रात झंडेवाला देवी मंंदिर में मातारानी के दर्शनों के लिए कतार में खड़े भक्त।
सोमवार रात झंडेवाला देवी मंदिर में अंतिम दर्शन का दृश्य।