Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

April Calendar 2021: जानें, अप्रैल 2021 में आने वाले प्रमुख व्रत-त्योहार की तारीख और वार

  • अप्रैल 2021 में बैशाखी कब है।
  • जानें, पापमोचनी एकादशी व्रत की तारीख
  • जानें रामनवमी कब है।

April Calendar 2021: जानें, अप्रैल 2021 में आने वाले प्रमुख व्रत-त्योहार की तारीख और वार
X

प्रतीकात्मक चित्र    

April Calendar 2021: प्रत्येक मास में अनेक व्रत-त्योहार और अनेक महान पुरुषों के जन्मदिन आते हैं। जिनकी जानकारी के लिए हम अपने घरों में कैलेंडर, पंचांग, जंत्री आदि रखते हैं। तो आइए जानते हैं पंचांग के अनुसार 01 अप्रैल 2021 से लेकर 30 अप्रैल 2021 के बीच आने वाले सभी प्रमुख व्रत-त्योहारों की तिथियों के बारे में।

ये भी पढ़ें : पत्नी को वश में करने के टोटके, मिलेगा दांपत्य सुख का भरपूर आनन्द और प्रेम...

अप्रैल 2021 व्रत-त्योहार कैलेंडर

दिनांकवारव्रत-त्योहार

07 अप्रैल

बुधवार

पापमोचिनी एकादशी

09 अप्रैल

शुक्रवार

प्रदोष व्रत (कृष्ण)

10 अप्रैल

शनिवार

मासिक शिवरात्रि

12 अप्रैल

सोमवार

चैत्र अमावस्या

13 अप्रैल

मंगलवार

चैत्र नवरात्रि, उगाडी, घटस्थापना, गुड़ी पड़वा

14 अप्रैल

बुधवार

चेटी चंड, मेष संक्रांति, बैशाखी

21 अप्रैल

बुधवार

राम नवमी

22 अप्रैल

गुरुवार

चैत्र नवरात्रि व्रत पारण

23 अप्रैल

शुक्रवार

कामदा एकादशी

24 अप्रैल

शनिवार

प्रदोष व्रत (शुक्ल)

27 अप्रैल

मंगलवार

हनुमान जयंती, चैत्र पूर्णिमा व्रत

30 अप्रैल

शुक्रवार

संकष्टी चतुर्थी

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

और पढ़ें
Next Story