Jyotish Shastra: श्रीरामचरितमानस की ये चौपाइयां करती हैं दुख और क्लेश का नाश, जाने कब करें इनका पाठ
Jyotish Shastra: हिंदू धर्म में अनेक धर्मशास्त्र और ग्रंथों की रचना की गई है जिनमें अनेक महत्वपूर्ण मंत्र और अन्य चीजों का वर्णन देखने को मिलता है। तथा इन्ही धर्मशास्त्रों में से एक प्रमुख ग्रंथ है रामचरितमानस इसमें श्रीराम जी के गुणों का वर्णन मिलता है। वहीं भारतीय समाज में आपको सभी लोगों के घर में रामचरितमानस अवश्य मिल ही जाएगी।

Jyotish Shastra: श्रीरामचरितमानस की ये चौपाइयां करती हैं दुख और क्लेश का नाश, जाने कब करें इनका पाठ
Jyotish Shastra: हिंदू धर्म में अनेक धर्मशास्त्र और ग्रंथों की रचना की गई है जिनमें अनेक महत्वपूर्ण मंत्र और अन्य चीजों का वर्णन देखने को मिलता है। तथा इन्ही धर्मशास्त्रों में से एक प्रमुख ग्रंथ है रामचरितमानस इसमें श्रीराम जी के गुणों का वर्णन मिलता है। वहीं भारतीय समाज में आपको सभी लोगों के घर में रामचरितमानस अवश्य मिल ही जाएगी। जिसमें गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा वर्णित कई चौपाईयां दिव्य मंत्रों के समान हैं।वहीं माना जाता है कि इन चौपाईयों (मंत्र) का जाप करने से व्यक्ति के जीवन से सभी प्रकार के दुखों और समस्याओं का नाश हो जाता है और उस व्यक्ति को प्रभु श्रीराम की कृपाछाया प्राप्त हो जाती है। वहीं यह भी मान्यता है कि जिसके घर में प्रतिदिन विश्वास और श्रद्धा के साथ भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़ी इन दुख रुपी समस्याओं को हरने वाली चौपाइयों का पाठ किया जाता है, उस घर के लोगों की रक्षा स्वयं हनुमान जी करते हैं और साथ ही इनके सभी काम निर्विघ्न पूरे हो जाते हैं। तो आइए जानते हैं श्रीरामचरितमानस की किन चौपाइयों के जाप से मानव जीवन की समस्या दूर हो जाती है और उसे सुख तथा समृद्धि प्राप्त होती है।
परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए
यदि आप काफी समय से किसी परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं और उसे शीघ्र ही उत्तीर्ण करके सफलता प्राप्त करना चाहते हैं। या यदि आप किसी एक परीक्षा में बार-बार असफल हो रहे हैं और उसमें सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको रामचरितमानस की इस चौपाई का प्रतिदिन पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ पाठ करना चाहिए इससे आपको अपनी परीक्षा में अवश्य सफलता प्राप्त होगी।
'जेहि पर कृपा करहिं जनुजानी।
कवि उर अजिर नचावहिं बानी।।
मोरि सुधारहिं सो सब भांती।
जासु कृपा नहिं कृपा अघाती।।'
बीमारी से मुक्ति प्राप्त करने के लिए
यदि ऐसा है कि आपके घर किसी सदस्य की बीमारी कई जगह इलाज कराने के बाद भी ठीक नहीं हो रही है और उसे उस बीमारी के कारण कष्ट सहना पड़ता है। तो आप इसके लिए किसी भी मंगलवार के दिन रामचरितमानस की चौपाई का पाठ करेंगे तो आपके घर के सदस्य को आराम प्राप्त होगा तथा यह भी माना जाता है कि इस उपाय को करने से रोगी को शीघ्र ही भगवान श्री राम की कृपा से दवाइयों का लाभ मिलने लग जाता है और उसकी सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।
'दैहिक दैविक भौतिक तापा।
राम काज नहिं काहुहिं व्यापा।।'
मुकदमे में विजय प्राप्त करने के लिए
यदि आप काफी समय से कोर्ट कचहरी में किसी मामले को लेकर चक्कर लगा लगा कर थक गए हैं। और आपको अब तक उस मामले में सफलता प्राप्त नहीं हुई है तो आप को भगवान श्री राम की रामचरितमानस में इस चौपाई काव्य पाठ करना चाहिए। चौपाई का प्रतिदिन पूरी विश्वास और श्रद्धा से पाठ करने पर आपको शीघ्र ही आप के मामले में विजय प्राप्त होगी।
'पवन तनय बल पवन समाना।
जनकसुता रघुवीर विबाहु।।'
रोजी-रोजगार प्राप्त करने के लिए
यदि ऐसा है कि आप लंबे समय इस करो ना काल में अपनी आजीविका प्राप्त करने के लिए दिन-रात संघर्ष कर रहे हैं। और उसके बावजूद भी आप को किसी भी स्थान पर रोजगार के अवसर प्राप्त नहीं हो रहे हैं या आप सफलता नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं और यदि आप व्यापार करते हैं और आपको आपके कारोबार में सफलता प्राप्त नहीं हो रही है। तो रामचरितमानस की इस चौपाई का पाठ करने से भगवान श्री राम की कृपा से आपको आपके आजीविका और कारोबार में अवश्य सफलता प्राप्त होगी।
'बिस्व भरन पोषन कर जोई।
ताकर नाम भरत अस होई
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi।com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)