Asian Squash Championship: 9 साल बाद फाइनल में पहुंचा भारत, हांगकांग को दी 2-0 से मात

खेल। भारतीय पुरुष टीम ने हांगकांग टीम को 2-0 से मात देकर 9 साल में पहली बार एशियाई स्क्वॉश टीम चैंपियनशिप (Asian Squash Championship) के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब इंडियन टीम को मुकाबला मलयेशिया टीम से होगा।
वर्ल्ड के 15वें नंबर के खिलाड़ी सौरव घोषाल (Saurav Ghoshal) ने यिप त्ज फंग को 55 मिनट में 10-12, 11-6, 11-6, 15-13 से हराकर टीम को फाइनल में पहुंचाया। इससे पहले रमित टंडन ने हेनरी लायुंग को 37 मिनट में 4-11, 11-5, 11-8, 11-5 से मात देकर मुकाबले की अच्छी शुरुआत की थी। बता दें कि इससे पहले इंडियन टीम साल 1981 और 2012 में फाइलन में पहुंची थी।
भारतीय महिला टीम को मिली हार
तीसरी वरीयता प्राप्त महिला टीम को हांगकांग के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। जोशना चिनप्पा ने जीत दर्ज की लेकिन सुनैना कुरुविला और उर्वशी जोशी को अपने-अपने मैच में हार का सामना करना पड़ा।