अपने फोन में कैसे सुरक्षित रखें डाउनलोड्स हिस्ट्री, ताकि डाटा से ना हो कोई छेड़छाड़

अपने फोन में कैसे सुरक्षित रखें डाउनलोड्स हिस्ट्री, ताकि डाटा से ना हो कोई छेड़छाड़
X
थोड़ी सी मेहनत और फिर आपके सभी ऐप और डाउनलोड किए हुए गाने आपकी मनचाही जगह पर मिलेंगे
नई दिल्ली. अगर आप एंड्रॉयड यूजर है और आप नहीं चाहते कि कोई भी आपके डाउनलोड्स को डिलीट करें या उसे छेड़खानी हो तो हम बताएंगे आपको कि एंड्रॉएड फोन में आप अपने डाउनलोड को कैसे एक फाइल के जरिए संभालकर रख सकते हैं।

ये भी पढ़े. HTC लाया अपना दमदार ONE ME DUAL SIM फोन, जानिए क्या है खास

इस काम में होगी आपकी थोड़ी सी मेहनत और फिर आपके सभी ऐप और डाउनलोड किए हुए गाने, गेम्स आपकी मनचाही जगह पर मिलेंगे। किसी भी एप्लीकेशन पर एक बार टैप करके थोड़ी देर तक होल्ड करें। स्क्रीन पर और भी विकल्प आपके सामने आ जाएंगे और उनमें से एक होगा 'Create New Folder' उसका नाम दे दीजिए और आपके होम स्क्रीन पर एक नया फोल्डर बन जाएगा।

ये भी पढ़े. खुशखबरी: अमेरिकी कंपनी ने भारत में उतारा 13 मेगापिक्सल वाला सस्ता स्मार्टफोन

इसमे आप चाहे तो अपने पसंद के रंग के फोल्डर भी चुन सकते हैं। फोल्डर के ऊपर में दाहिनी तरफ टैप कीजिए। उसके बाद जो विकल्प होंगे उनमें से एक रंग चुन लीजिए। जब आपके पास कई फोल्डर हैं तो कलर कोडेड फोल्डर रखना अच्छा होता है। पासवर्ड किसी भी ऐप को इस फोल्डर में रखना है तो ऐप को टैप करके होल्ड कीजिए, ड्रैग करके नए फोल्डर में रख दीजिए।

ये भी पढ़े. सैमसंग GALAXY-S6 लॉंच, जानिए क्या हैं इसके खास फीचर्स

अगर फोल्डर को एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाना है तो उसके लिए भी यही तरीका है। अगर किसी फोल्डर को डिलीट करना है तो ध्यान से करें, क्योंकि फोल्डर में जो भी होगा, सब डिलीट हो सकता है। किसी भी फोल्डर पर पासवर्ड लगाने के लिए एक ऐप ‘ES file manager’ डाउनलोड करना होगा। जिस फोल्डर पर पासवर्ड लगाना है उसको हाइलाइट कीजिए और थोड़ी देर तक टैप कीजिये। उसके बाद 'More' पर टैप क्लिक करिये।

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, पूरी खबर -

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story