अमेरिका के केंटकी में कार्गो प्लेन क्रैश: 7 की मौत, कई लोग घायल; 8KM तक अलर्ट
केंटकी के लुइसविले एयरपोर्ट पर यूपीएस कार्गो प्लेन टेकऑफ के बाद क्रैश,7 की मौत और कई लोग घायल। FAA-NTSB ने जांच शुरू की, 8KM दायरे में अलर्ट जारी।
अमेरिका के केंटकी राज्य में मंगलवार देर शाम लुइसविले मोहम्मद अली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भयावह हादसा हुआ। UPS कार्गो फ्लाइट 2976 टेकऑफ के मात्र 20 सेकंड बाद ही रनवे से 1.2 किमी दूर क्रैश हो गई।
बोइंग 767-300 विमान होनोलूलू जा रहा था। हादसे में 7 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को यूनिवर्सिटी ऑफ लुइसविले हॉस्पिटल और नॉर्टन ऑडुबोन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि क्रैश के साथ 50 मीटर ऊंची आग की लपटें उठीं। विमान में 2.45 लाख गैलन जेट फ्यूल था, जिसने आग को जंगल की तरह फैला दिया। धुएं का गुबार 3 किमी तक दिखाई दिया।
संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) ने पुष्टि की कि प्लेन ने शाम 5:07 बजे टेकऑफ किया और 5:08 बजे सिग्नल खो दिया। NTSB की 18 सदस्यीय टीम बुधवार सुबह जांच स्थल पर पहुंच गई। ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है।
लुइसविले मेट्रो इमरजेंसी सर्विसेज ने 8 किमी के दायरे में ‘शेल्टर-इन-प्लेस’ आदेश जारी किया है। स्कूल बंद, हाईवे-264 का 5 किमी हिस्सा सील। हवा में जेट फ्यूल के कण मिलने से वायु गुणवत्ता अलर्ट जारी।
एयरपोर्ट पूरी रात बंद रहेगा। बुधवार की 200+ यात्री उड़ानें रद्द। UPS ने 70 कार्गो फ्लाइट्स डायवर्ट कीं। यात्रियों से अपील: SDF से यात्रा से पहले एयरलाइन ऐप चेक करें। घटना स्थल पर 120 फायरफाइटर्स, 45 एम्बुलेंस और 3 हेलिकॉप्टर तैनात। मलबे में अब भी छोटे विस्फोट हो रहे हैं।
स्थानीय निवासी जेनिफर हॉल: “लग रहा था आसमान फट गया।”NTSB की प्रारंभिक रिपोर्ट 30 दिन में आएगी। FAA ने पूरे UPS 767 फ्लीट की इमरजेंसी इंस्पेक्शन शुरू की है।