आदमी ने दांतों से काटकर सांप के किए टूकड़े-टूकड़े, सांप द्वारा डसे जाने से हुआ था खफा
उस वयक्ति की हालत सांप के डसने और सांप को काटने के कारण बिगड़ गई। उसे उपचार के बाद चुट्टी मिल गई है।;

गर्मियों और बारिश के दौरान ये घटनाएं ज़्यादा होती हैं क्योंकि इस मौसम में सांप गर्मी या बारिश के कारण अपने बिलों में से बाहर निकल जाते हैं। असमतापी के होने के कारण सांप सर्दियां सहन नहीं कर पाते और अपने बिलों में रहना ही पसंद करते