छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025: "जो कभी कप्तान हुआ करते थे वो आज..." PM मोदी ने डॉ. रमन सिंह की तारीफ में क्या बोले? जानिए

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 पर रायपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की जमकर तारीफ की। पीएम ने कहा, "जो कभी कप्तान हुआ करता था, वही आज टीम के लिए खेल रहा है", राजनीति में ऐसी मिसाल दुर्लभ है।

Updated On 2025-11-01 14:49:00 IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर शनिवार, 1 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर पहुंचे। उन्होंने नवा रायपुर में बने नए विधानसभा भवन का उद्घाटन किया और इस दौरान आयोजित समारोह में राज्य की जनता को संबोधित किया।

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश की विकास यात्रा की सराहना करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की विशेष रूप से तारीफ की।

प्रधानमंत्री ने कहा,

“हमने खेल के मैदान में देखा है कि जो कभी कप्तान हुआ करता है, वह बाद में खिलाड़ी बनकर भी पूरी टीम के साथ खेलता है। लेकिन राजनीति में ऐसा कम ही देखने को मिलता है। डॉ. रमन सिंह जी इसका उदाहरण हैं कि जो कभी कप्तान थे, वही आज सच्चे स्पिरिट से कार्यकर्ता बनकर छत्तीसगढ़ की सेवा कर रहे हैं।”

पीएम मोदी ने आगे कहा कि राजनीति में समर्पण, सेवा और अनुशासन का यह भाव आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के विकास, नवाचार और जनकल्याण योजनाओं की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि “छत्तीसगढ़ ने बीते वर्षों में देश को यह दिखाया है कि छोटे राज्य भी बड़े सपने पूरे कर सकते हैं।”

यहां देखिये वीडियो

Full View

Tags:    

Similar News