Doorstep RTO Facilities: पंजाब में RTO ऑफिस में लगा ताला, अब घर में ही मिलेंगी सुविधाएं
Doorstep RTO Facilities: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आरटीओ ऑफिस पर ताला लगा दिया। इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि अब लोगों को काम कराने के लिए ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान।
Doorstep RTO Facilities: पंजाब में आरटीओ सुविधाओं में बदलाव किया गया है। अब आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने और गाड़ी के रजिस्ट्रेशन से जुड़े काम कराने के लिए दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। साथ ही अफसरशाही से मुक्ति मिलेगी। साथ ही आपका काम बिना रिश्वत के हो जाएगा।
जानकारी के अनुसार, पंजाब में RTO ऑफिस से जुड़ी 56 सेवाओं को पूरी तरह से ऑनलाइन मोड यानी फेसलेस पर स्विच कर दिया गया है। RTO ऑफिस से जुड़ी 56 सेवाओं के लिए अब आपको दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। आपको केवल 1076 नंबर पर कॉल करना होगा। इसके बाद आप घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट बनवाया जा सकेंगे।
आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रतीकात्मक रूप से RTO ऑफिस में ताला लगाया। इस दौरान सीएम ने कहा, 'आज RTO ऑफिस में ताला लगा दिया गया है। इसके बाद चाबी को कूड़ेदान में फेंक दिया गया। यहां जो रिश्वतखोरी चलती थी, अब वो खत्म हो गई है। हमने वादा किया था कि करप्शन पर जीरो टोलरेंस होगी। अब अगर आपको ड्राइविंग लाइसेंस समेत सभी सेवाएं ऑनलाइन हो गई हैं।'
वहीं इस बारे में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'देश में पिछले 75 साल में ऐसा सिस्टम बन गया कि एक भी सरकारी काम बिना रिश्वत या बिना चक्कर काटे नहीं होता। अब पंजाब में लोगों को अफसरशाही से मुक्ति मिलेगी जहां सिर्फ एक कॉल पर लाइसेंस, और गाड़ी के रजिस्ट्रेशन से जुड़ी 56 तरह की सुविधाएं घर बैठे मिलेंगी।'
इस पोस्ट में एक वीडियो भी शेयर की गई है जिसमें उन्होंने कहा कि पिछले 75 सालों से देश में अफसरशाही चल रही है। किसी भी सरकारी महकमे में कोई भी काम बिना चक्कर काटे या बिना रिश्वत लिए नहीं होता है। लोग परेशान हो जाते हैं। जो काम 75 साल पहले होने चाहिए थे, वे काम पंजाब सरकार द्वारा किया जा रहा है। ट्रांसपोर्ट विभाग में अफसरशाही से मुक्ति दिलाने के लिए RTO ऑफिस से जुड़ी 56 सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है।