डॉ. हिमांशु द्विवेदी के पिताश्री स्व. कीर्ति नारायण द्विवेदी जी- स्मृति शेष: प्रार्थना सभा और गंगा प्रसादी का आयोजन, दिग्गजों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

स्व. कीर्ति नारायण द्विवेदी जी की त्रयोदशी, पूजा और गंगा प्रसादी शनिवार को ग्वालियर स्थित चैंबर्स ऑफ कॉमर्स भवन में हुई, जिसमें मप्र, छत्तीसगढ़ और हरियाणा की दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं।

Updated On 2025-12-07 12:06:00 IST

डॉ. हिमांशु द्विवेदी के पिताश्री स्व. कीर्ति नारायण द्विवेदी जी की प्रार्थना सभा व गंगा प्रसादी में मप्र, छत्तीसगढ़ और हरियाणा की कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं।

  • स्व. कीर्ति नारायण द्विवेदी जी स्मृति शेष प्रार्थना सभा व गंगा प्रसादी आयोजन
  • हरिभूमि- आईएनएच- जनता टीवी के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के पिताजी को दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
  • मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं हरियाणा की कई हस्तियों ने किया याद
  • भावपूर्ण अश्रुओं और जीवन दर्शन के ‘भजनों से स्मृतियां’ संजोई

हरिभूमि-आईएनएच-जनता टीवी के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के पिताजी स्व. श्री कीर्ति नारायण द्विवेदी का 25 नवंबर को देवलोक गमन होने के बाद से उनके यहां श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा।

शनिवार को भी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और हरियाणा सहित कई राज्यों की बड़ी हस्तियां डॉ. हिमांशु द्विवेदी के यहां ग्वालियर स्थित चैंबर्स ऑफ कॉमर्स भवन में आयोजित त्रयोदशी, पूजा व गंगा प्रसादी में शामिल हुईं।

इस दौरान सभी गणमान्य लोगों ने पंडित कीर्ति नारायण द्विवेदी जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके सामाजिक अवदान को याद किया। इस दौरान भजन संगीत के माध्यम से जीवन की सार्थकता का संदेश भी दिया गया।

श्रद्धांजलि सभा में सभी दिग्गजों ने पंडित द्विवेदी जी की सत्य निष्ठा और तप निष्ठा को याद कर उनकी पुण्य स्मृतियों को संजोया।

कैप्टन अभिमन्यु बोले-स्व. कीर्ति नारायण द्विवेदी जी का सामाजिक दायरा बहुत बड़ा था


हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने स्व. कीर्ति नारायण द्विवेदी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने इस मौके पर डॉ. हिमांशु द्विवेदी के परिवारजनों से मिलकर उनको ढांढस बंधाया।

स्व. श्री कीर्ति नारायण द्विवेदी का स्मरण करते हुए हरियाणा सरकार के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि स्व. पंडित कीर्ति नारायण एक महान समाज सेवी थे। उनका समाज सेवा का दायरा काफी बड़ा था। जो भी उनके संपर्क में आया वो उनका सेवाभाव देखकर हैरान रह गया। मैं खुद भी उनसे कई बार मिला हूं, उनकी व्यवहार कुशलता को देखकर काफी प्रभावित हुआ। उनका व्यक्तित्व ही उनके कोमल हृदय और संवेदनशीलता के प्रति स्वतः इशारा कर देने वाला था।

Full View


वहीं छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि दिव्य आत्मा को मैं कोटि-कोटि-कोटि नमन करता हूं और ईश्वर से कामना करता हूं कि वे उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें।

कौशिक ने कहा कि उनकी सरलता और सभी अपने परिवार जैसा स्नेह देना ही उनका स्वभाव था। वे आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनके पुण्य कर्म और उनका बताया गया रास्ता हम सबके लिए हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।

इसी तरह मप्र के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने पुण्यात्मा को नमन करते हुए उन्हे पुष्पांजलि अर्पित की है। इसके साथ पूर्व मंत्री माया सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता आशीष अग्रवाल भी लंबे समय तक मौजूद रहे।

ग्वालियर के चैंबर्स ऑफ कॉमर्स भवन में पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा एवं गंगा प्रसादी के साथ ब्राह्मणों को भोजन कराया गया और परंपरानुसार हवन पूजन किया गया। इस दौरान शुभचिंतकों, जनप्रतिनिधि एवं समाज सेवियों का देर रात तक तांता लगा रहा। स्व. कीर्ति नारायण द्विवेदी स्मृति शेष पर भावपूर्ण पेज... क्लिक करें

स्व. कीर्ति नारायण द्विवेदी- स्मृति शेष: झलकियां 


स्व. कीर्ति नारायण द्विवेदी के बड़े बेटे डॉ. हिमांशु ने त्रयोदशी के मौके पर पुण्य आत्मा की शांति के लिए पूजा अर्चना की। भजनों के माध्यम से पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। 


मंत्री तुलसी सिलावट, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ताेमर, मंत्री कैलाश विजयवर्गी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल। 


मप्र के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल सहित अन्य लोगों ने डॉ. हिमांशु और परिवार से मिलकर अपनी शोक संवेदना जताई।


मध्य प्रदेश की पूर्व मंत्री बीजेपी की वरिष्ठ नेता माया सिंह और पूर्व मंत्री ध्यानेंद्र सिंह। 


 छत्तीसगढ़ सरकार के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ग्वालियर पहुंचे और वहां स्व. कीर्ति नारायण द्विवेदी जी को श्रद्धासुमन अर्पित कर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं ।


 छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक और भाजपा के वरिष्ठ नेता सौदान सिंह डॉ. हिमांशु और उनकी माता जी श्रीमती रमा द्विवेदी से मिलकर उनको सांत्वना देते हुए।


मध्यप्रदेश के भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ग्वालियर पहुंचे और वहां स्व. कीर्ति नारायण द्विवेदी जी को श्रद्धासुमन अर्पित कर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं।










प्रार्थना सभा के दौरान चैंबर्स ऑफ कॉमर्स भवन में श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। इस दौरान बड़ी संख्या में डॉ. हिमांशु के परिजन, रिश्तेदार सहित दूर दराज से आए गणमान्य नागरिकों ने प्रार्थना सभा और गंगा प्रसादी के आयोजन में भाग लिया। विशिष्टजनों ने स्व. कीर्ति नारायण द्विवेदी के व्यक्तित्व और कृतित्व के बारे में अपने विचार रखे।

Similar News