कांग्रेस विधायक दल की बैठक में 3 प्रस्ताव पास: अपराध व वोट चोरी के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन

कांग्रेस ने अब अपराध, भ्रष्टाचार, वोट चोरी, बेरोजगारी, एमएसपी व बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग को लेकर सड़कों पर उतकर प्रदर्शन का निर्णय लिया है।

Updated On 2025-11-04 21:17:00 IST

नेता विपक्ष एवं पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सीएलपी की जिम्मेदारी मिलने के बाद फोरम में आ गए हैं। बीती रात कांग्रेस प्रभारी की चंडीगढ़ में मौजूदगी के दौरान विधायक दल की पहली बैठक में तीन प्रस्ताव पास किए गए। जिसमें कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, किसानों की मांगों व सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ विभिन्न मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरने व प्रदेशभर में जिलास्तर पर प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। मीटिंग में एडीजीपी व एएसआई की मौत मामले की जांच सीबीआई से करवाने की भी मांग की गई।

अपराधियों के आगे बेबस सरकार

नेता विपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बैठक में तीन प्रस्ताव पास किए गए हैं। आज प्रदेश में अपराध चरम पर हैं और सरकार अपराधियों के आगे बेबस है। खुद पुलिस अधिकारियों की आत्महत्या ने प्रदेश में कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। उन्होंने कहा कि बैठक में सरकार से एडीजीपी व एएसआई आत्महत्या के मामले की जांच सीबीआई या हाईकोर्ट के सीटिंग जज से करवाने की भी मांग की गई, ताकि सच्चाई जनता के सामने आ सके। विश्व विजेता बनी भारतीय महिला क्रिकेट टीम को जीत पर बधाई दी गई।

कागजी साबित हुआ एमएसपी का दावा

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि किसानों को लेकर पास किए गए प्रस्ताव में मंडियों में बिक रही धान, बाजरा, मूंग और कपास का जिक्र किया गया। कांग्रेस ने कहा कि सभी फसलों पर एमएसपी देने का कागजी दावा करने वाली भाजपा असल में किसी भी फसल पर एमएसपी नहीं दे पा रही है। आज किसानों की फसल एमएसपी से कई-कई सौ रुपये कम दर पर बिक रही है। इतना ही नहीं, अब तक सरकार ने बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवजा तक नहीं दिया है, जबकि इस बार अत्यधिक बारिश की वजह से लाखों एकड़ जमीन पूरी तरह प्रभावित हुई और खड़ी फसल बर्बाद हो गई। भाजपा किसानों को न खाद उपलब्ध करवा रही है, न बीज, न एमएसपी और न ही मुआवजा। कांग्रेस की बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि किस तरह भाजपा ने चुनाव में जनता के साथ धोखा किया।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News