Holi Celebration at Delhi: दिल्ली बीजेपी कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन, भाजपा नेताओं ने एक-दूसरे को रंग लगाकर दी शुभकामनाएं

Holi Celebration at Delhi BJP Office: दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर सांसद मनोज तिवारी ने तंज कसा है।

Updated On 2024-03-23 09:30:00 IST
दिल्ली बीजेपी कार्यालय में होली उत्सव मनाया गया।

Holi Celebration at Delhi BJP Office: इस साल होली का त्योहार 25 मार्च, 2024 को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। होली के त्यौहार के नजदीक आते ही जगह-जगह पर होली को लेकर कार्यक्रम किए जाने लगे हैं। इसी कड़ी में दिल्ली बीजेपी कार्यालय में आयोजित होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान भाजपा नेताओं ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली खेली और लोगों को शुभकामनाएं दी। 

होली मिलन समारोह में ये लोग रहे मौजूद

इस दौरान दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सांसद रमेश बिधूड़ी, सांसद प्रत्याशी, सांसद मनोज तिवारी, रामवीर सिंह बिधूड़ी, प्रवीण खंडेलवाल और भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे के साथ होली खेली। वहीं, सांसद रमेश बिधूड़ी और रामवीर सिंह बिधूड़ी भी गले मिलते नजर आए। बीजेपी ने इस लोकसभा चुनाव में सांसद रमेश बिधूड़ी को दक्षिणी दिल्ली से टिकट देने के बजाए, रामवीर सिंह बिधूड़ी को मौका दिया गया है। 

सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर कसा तंज 

होली मिलन समारोह के दौरान सांसद मनोज तिवारी ने वहां पर मौजूद लोगों को गीत सुनाया। साथ ही, उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि अगर केजरीवाल ने भ्रष्टाचार न किया होता तो वह गिरफ्तार भी न होते। उन्होंने गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार ईडी के समन को नजरअंदाज किया। अगर कोई घोटाला करेगा, तो उसे जेल जाना ही पड़ेगा। 

कोर्ट ने केजरीवाल को छह दिन की रिमांड पर भेजा

बता दें कि गुरुवार की शाम ईडी द्वारा सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार किए जाने के बाद दिल्ली की सियासत गरमाई हुई है। जहां एक तरफ आप नेता व कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी नेताओं ने उनकी गिरफ्तारी को सही बताया है। वहीं, शुक्रवार को कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को 6 दिन की रिमांड पर भेज दिया है। 

Similar News