Weather Update: दिल्ली-NCR में आज से कम हो जाएगी बारिश, गर्मी-उमस करेगी परेशान, रक्षाबंधन वाले दिन ऐसा रहेगा मौसम
Weather Update: दिल्ली और हरियाणा में आज रविवार से बारिश कम हो जाएगी। इसके साथ ही लोगों को गर्मी और उमस भी परेशान कर सकती है। जानें रक्षाबंधन वाले दिन कैसा रहेगा मौसम...
Delhi Haryana Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर जारी है। दिल्ली में शनिवार शाम को कई इलाकों में बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। बारिश से दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव भी हुआ। जिससे यातायात जाम हो गया। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, आज रविवार से दिल्ली में बारिश कम हो जाएगी, जबकि सोमवार यानी रक्षाबंधन वाले दिन हल्की बारिश का ही अनुमान है। वहीं, हरियाणा में भी शनिवार को कई जिलों में बारिश हुई। इसके साथ ही हरियाणा में अभी कुछ दिन ऐसे ही हल्की बारिश होने की संभावना है। यानी सोमवार रक्षाबंधन वाला दिन भी हरियाणा में हल्की बारिश भरा दिन रह सकता है।
दिल्ली का मौसम
आईएमडी के अनुसार, आज रविवार से दिल्ली में बारिश कम हो जाएगी। इसके साथ ही परसों तक बारिश खत्म होने की संभावना है। उसके कुछ दिनों बाद फिर से हल्की बारिश शुरू हो सकती है। आईएमडी के अनुसार, अगस्त में दिल्ली में लगभग हर दिन बारिश हुई। आज रविवार (18 अगस्त) को भी दिल्ली में बादल छाए रहने और कहीं कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। दिल्ली में आज रविवार को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
वहीं, शनिवार को दिल्ली में तापमान की बात करें तो दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रहा। साथ ही, आसमान में काले बादल भी छाए रहे। दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिली जबकि, कई जगह मौसम के करवट बदली और हल्की बूंदाबांदी ही देखने को मिली।
हरियाणा का मौसम
हरियाणा में भी शनिवार को कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही पहले ऐसे माना जा रहा था कि दिल्ली की तरह ही हरियाणा में भी बारिश का सिलसिला कम हो जाएगा, लेकिन हरियाणा में मौसम फिर से करवट लेते हुए दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग ने आज रविवार के लिए प्रदेश में 14 जिलों में बारिश होने का अनुमान जताया है। इन इलाकों में हल्की बारिश होने का आसार हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनने से बंगाल की खाड़ी से मानसून की सक्रियता बढ़ी है। जिसके चलते हरियाणा के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना बढ़ गई है। अगर, मौसम विभाग की भविष्यवाणी रही रहती है तो रक्षाबंधन वाले दिन भी हरियाणा के कई जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है।