Delhi Railway Station: दिल्ली के इन 4 स्टेशनों पर नहीं मिलेंगे प्लेटफॉर्म टिकट, जानिये कब तक?

उत्तर रेलवे ने दिल्ली मंडल के चार स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है। जानिये स्टेशनों का नाम और कब तक जारी रहेगा प्रतिबंध...

Updated On 2025-11-05 17:46:00 IST

दिल्ली के चार स्टेशनों पर नहीं मिलेंगे प्लेटफॉर्म टिकट। 

उत्तर रेलवे ने दिल्ली मंडल के चार स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई है। हालांकि वरिष्ठ नागरिक, बीमार यात्रियों, दिव्यांगजनों और बच्चों के साथ यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए प्लेटफॉर्म टिकट जारी किए जाएंगे। अधिकारियों की मानें तो यह व्यवस्था 11 नवंबर 2025 तक लागू रहेगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर रेलवे ने बताया कि यह फैसला रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने की दिशा में लिया गया है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, दिल्ली रेलवे स्टेशन, आनंद विहार टर्मिनल और आनंद विहार हॉल्ट पर 11 नवंबर 2025 तक प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर रोक लगाई गई है। हालांकि वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन, निरक्षर और महिला यात्री, जिनके साथ बच्चे सफर कर रहे हैं, उनकी सहायता के लिए प्लेटफॉर्म टिकट पर प्रतिबंध से छूट दी गई है।

बिहार जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ी

दिल्ली में बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होना है, जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। ऐसे में दो-तीन दिन से पहले ही बिहार जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा था। बिहार जाने वाले यात्रियों की भीड़ की वजह से दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं।

उधर, बताया जा रहा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्थायी होल्डिंग एरिया का निर्माण भी पूरा हो चुका है। इसे व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए खोल दिया गया है। यह सेंटर करीब 7000 यात्रियों को समायोजित करने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है।

Similar News