IHGF Delhi Fair: ग्रेटर नोएडा में आज से दिल्ली मेला ऑटम की शुरुआत, 110 देशों के खरीदार होंगे शामिल

IHGF Delhi Fair 2025: ग्रेटर नोएडा में 13 अक्टूबर से हस्तशिल्प मेला शुरू होने जा रहा है। इस मेले में 110 देशों के खरीदार पहुंच रहे हैं। जानें पूरी डिटेल्स...

Updated On 2025-10-13 08:44:00 IST

ग्रेटर नोएडा में आज से शुरू होगा इंडियन हैंडीक्राफ्ट एंड गिफ्ट फेयर 2025।

IHGF Delhi Fair 2025: दिल्ली से सेट ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट सेंटर में सोमवार से इंडियन हैंडीक्राफ्ट एंड गिफ्ट फेयर (आईएचजीएफ) दिल्ली मेला ऑटम-2025 की शुरुआत होने जा रही है। यह आईएचजीएफ मेले का 60वां संस्करण है। इस मेले का आयोजन हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) द्वारा किया जा रहा है। सोमवार से शुरू होने जा रहा यह मेला 17 अक्टूबर तक चलने वाला है। इसमें 110 देशों में 4 हजार से ज्यादा खरीदार भाग लेंगे।

ईपीसीएच के चेयरमैन नीरज खन्ना ने बताया कि कहना है पिछले तीन दशकों में आईएचजीएफ दिल्ली मेला वैश्विक खरीदारों और भारतीय निर्यातकों के लिए एक बड़े प्लेटफार्म के रूप में विकसित हुआ है। इस मेले में दुनियाभर के खरीदारों के बड़ी संख्या में शामिल होने उम्मीद है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रदर्शक इस आयोजन को भारतीय हस्तशिल्प क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बनाने का प्रयास कर रहे रहे हैं।

क्या है मेले की खासियत?

ग्रेटर नोएडा में आयोजित हो रहे इस मेले अलग-अलग लाइफस्टाइल और रहने की जगहों के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स देखने को मिलेंगे। चेयरमैन ने बताया कि इस बार एक्सपो मार्ट सेंटर के 16 हॉल और 900 स्थायी शोरूमों में 3 हजार से अधिक प्रदर्शक शामिल होंगे। इस आयोजन में 110 से ज्यादा देशों के खरीदार आकर इस व्यापार मेले के व्यवसायों से जुड़ेंगे।

आईएचजीएफ मेला में होम, फैशन से लेकर लाइफस्टाइल, फर्निशिंग, फर्नीचर और इंटीरियर से जुड़े प्रमुख उत्पाद शामिल देखने को मिलेंगे। इन्हें कुल 16 कैटेगरी में बांटा गया है। इस मेले में डेकोर और एक्सेंट्स, होम फर्निशिंग, कारपेट और रग्स, टेक्सटाइल्स और लिनन, गिफ्ट्स व प्रीमियम, इंटीरियर्स, फर्नीचर, फैशन जूलरी, बैग्स एवं एसेसरीज, बाथरूम एक्सेसरीज के अलावा बच्चों के खिलौने और एसेसरीज भी उपलब्ध होंगे।

इन देशों के खरीदार होंगे शामिल

ईपीसीएच के डायरेक्टर जनरल राकेश कुमार ने बताया कि इस मेले में 110 से ज्यादा देशों के 4 हजार से ज्यादा खरीदार पहुंचेंगे। इनमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, ब्राजील, कनाडा, चिली, चेक रिपब्लिक, डेनमार्क, मिस्र, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, कोरिया, मलेशिया, मैक्सिको, न्यूजीलैंड, नीदरलैंड, रूस, पुर्तगाल, सऊदी अरब, कतर, दक्षिण अफ्रीका, स्पेन, सिंगापुर, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका समेत अन्य कई देश शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पिछले साल यानी 2024-25 के दौरान हस्तशिल्पों का कुल निर्यात 33,123 करोड़ रुपये का हुआ।

क्या है आईएचजीएफ दिल्ली मेला?

देश के हैंडीक्राफ्ट के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए साल 1994 में इंडियन हैंडीक्राफ्ट एंड गिफ्ट फेयर (आईएचजीएफ) दिल्ली मेला की शुरुआत हुई थी। इस मेले का आयोजन हर साल में 2 बार किया जाता है। पहला मेला फरवरी महीने में लगता है, जिसे स्प्रिंग कहा जाता है। वहीं, दूसरा मेले का आयोजन अक्टूबर महीने किया जाता है, जिसे ऑटम कहा जाता है।

Tags:    

Similar News