Delhi Police: दीवाली पर दिल्ली पुलिस की तैयारी, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा का पहरा

Delhi Police: दिवाली के त्योहार पर हो रही भीड़ को देखते हुए दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने कमर कस ली है। पैदल गश्त बढ़ा दी गई हैं। साथ ही चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा का पहरा है।

Updated On 2025-10-19 12:41:00 IST

दिल्ली में दिवाली पर पुलिस सुरक्षा।

Delhi Police: 20 अक्टूबर को पूरे देश में धूमधाम से दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा। इस बीच दिल्ली पुलिस दिवाली के लिए पूरी तरह से तैयार है। दिवाली पर आम लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए दिल्ली पुलिस ने कमर कस ली है। राजधानी को सुरक्षित बनाने के लिए दिल्ली पुलिस हर गली-नुक्कड़ पर सुरक्षा कर रही है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि दिल्ली के लोगों को किसी तरह की कोई समस्या न हो, इसके लिए हर जगह पर पुलिसकर्मी तैनात हैं।

त्योहारी सीजन में सड़कों पर गाड़ियों की भीड़ और पैदल यात्रियों की आवाजाही लगी हुई है। सड़कों पर वाहनों की तादाद बढ़ी हुई है। सड़कों पर गाड़ियां चलती या दौड़ती कम, रेंगती हुई ज्यादा नजर आ रही हैं। ट्रैफिक को सुचारू रखने, पैदल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और लोगों की सुविधा के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस भी जगह-जगह तैनात है। पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं। साथ ही ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की जा रही है। ट्रैफिक एडवाइजरी में रास्ते बंद किए जाने, पार्किंग के बारे में जानकारी और रास्तों के डायवर्जन के बारे में जानकारी दी गई है। दिल्लीवासियों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए जरूरी दिशा-निर्देश शामिल हैं। ट्रैफिक पुलिस की तरफ से लोगों से अपील की गई है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें। निजी वाहनों की सार्वजनिक वाहनों को प्राथमिकता दें।

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने हर जिले में फुट पेट्रोलिंग शुरू की है। इससे भीड़भाड़ वाले इलाकों में कानून-व्यवस्था को बरकरार रखने की कोशिश की जा रही है। करोल बाग में एडिशनल डीसीपी रिशी कुमार ने जानकारी दी कि एसीपी और थाना प्रभारी खुद सड़कों पर उतरकर पैदल गश्त कर रहे हैं और सुरक्षा इंतजामों का जायजा ले रहे हैं। इसके अलावा बाजारों में अस्थायी मचान (वॉचटावर) बनाए गए हैं। यहां पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जो भीड़ पर नजर रख रहे हैं। साथ ही पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षा मानकों का पालन करने की सलाह दी जा रही है। इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस भीड़भाड़ वाले बाजारों, रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर बम निरोधक दस्तों और डॉग स्क्वाड की मदद से जांच कर रही है। ये संदिग्ध गतिविधियों, वाहनों और लोगों पर भी नजर रख रहे हैं।

Tags:    

Similar News