PCR Van Accident: दिल्ली पुलिस की PCR वैन ने 55 साल के शख्स को कुचला, ASI समेत 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Delhi Police Pcr Van Accident: दिल्ली पुलिस की PCR वैन से कुचलने से एक शख्स की मौत के मामले में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।

Updated On 2025-09-18 18:12:00 IST

गुरुग्राम में महिला इन्फ्लुएंसर शिवांगी ने पुलिसकर्मी पर लागाया आरोप। 

Delhi Police Pcr Van Accident: दिल्ली के मंदिर मार्ग इलाके में गुरुवार 18 सितंबर को दिल्ली पुलिस की PCR वैन से कुचलकर एक शख्स की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि PCR वैन के ड्राइवर ने अचानक गाड़ी रोकने के लिए गलती से ब्रेक की जगह एक्सीलरेटर दबा दिया, जिसकी वजह से वैन सड़क किनारे चाय की दुकान में जा घुसी और दुकानदार के ऊपर चढ़ गई। इस हादसे में दुकानदार की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने चालक कांस्टेबल खिमेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि हादसे के वक्त PCR वैन में मौजूद दोनों पुलिसकर्मियों ASI और चालक कांस्टेबल खिमेश सिंह को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में FIR दर्ज करके दोनों की मेडिकल जांच भी कराई जाएगी।  


हादसे के वक्त सो रहा था मृतक

मृतक की पहचान 55 साल के चाय विक्रेता गंगाराम के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त सुबह 5 बजे अपनी चाय की दुकान पर सो रहा था। पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक का बेटा उसके साथ दिल्ली में रहता है, जबकि उसकी पत्नी उत्तर प्रदेश के गोंडा में रहती है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में आरोपी चालक से पूछताछ की जाएगी।  

DCP हुकमा ने क्या कहा ?

इस मामले पर नई दिल्ली के एडिशनल DCP हुकमा राम ने कहा, 'यहां एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई है। इस मामले में मृतक को हर संभव मदद और मुआवजा दिया जाएगा। CCTV की मदद से आगे की जांच की जाएगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News