Delhi Blast: 10 दिन की NIA कस्टडी में आतंकी जसीर बिलाल, श्रीनगर से किया गया गिरफ्तार
Delhi Blast: दिल्ली धमाका मामले में आरोपी जसीर बिलाल को एनआईए ने 10 दिन की हिरासत पर भेज दिया है। उसे श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया था।
दिल्ली धमाका मामले में एनआईए की जांच।
Delhi Blast: दिल्ली लाल किला के पास हुए ब्लास्ट मामले की जांच जारी है। इसी बीच मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट ने आतंकी जासिर बिलाल उर्फ दानिश को 10 दिन की हिरासत में भेज दिया गया है। उसे श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली धमाके में लगभग 13 लोगों से मौत हो गई थी। इस मामले में हमलावर डॉ. उमर मुहम्मद के साथी जसीर बिलाल वानी उर्फ दानिश को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। इससे पहले सोमवार को एनआईए ने उसके एक और खास साथी को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि वो ब्लास्ट में शामिल आतंकवादियों को टेक्निकल सपोर्ट देता था।
NIA ने कश्मीर के रहने वाले वानी को भी श्रीनगर से गिरफ्तार किया। पता चला है कि वानी ने कथित तौर पर आतंकी हमला करने के लिए तकनीकी सहयोग दिया था। वो जानलेवा कार बम ब्लास्ट से पहले ड्रोन को मॉडिफाई करने और रॉकेट बनाने की कोशिश में शामिल था। जानकारी के अनुसार, आरोपी जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के काजीगुंड का रहने वाला है। इस हमले में वो कथित तौर पर एक सक्रिय सह-साजिशकर्ता था। उसने उमर के साथ मिलकर काम किया था।
बता दें कि NIA दिल्ली के लाल किले के पास हुए बम धमाके के पीछे की पूरी साजिश का पता लगाने के लिए कई एंगल से जांच कर रही है। एंटी-टेरर एजेंसी की कई टीमें अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर सुराग तलाश रहे हैं। हमले में शामिल सभी लोगों की पहचान करने के लिए कई राज्यों में तलाश की जा रही है।
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने सोमवार को मुहम्मद के साथ साजिश रचने के आरोपी कश्मीरी निवासी आमिर राशिद अली को भी 10 दिन की एनआईए कस्टडी में भेजा है। इसके नाम पर ब्लास्ट में इस्तेमाल की गई कार रजिस्टर्ड थी। एनआईए ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया था।