Al Falah University: अल-फलाह यूनिवर्सिटी के आतंकी डॉक्टर निसार की पत्नी-बेटी हाउस अरेस्ट, 10 MBBS स्टूडेंट्स के मोबाइल जब्त
Al Falah University: अल-फलाह यूनिवर्सिटी के आतंकी डॉक्टर निसार उल हसन की पत्नी-बेटी हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। जांच एजेंसिया पूछताछ कर रही हैं।
अल-फलाह यूनिवर्सिटी आतंकी डॉक्टर निसार उल हसन की पत्नी-बेटी हाउस अरेस्ट।
Al Falah University: दिल्ली लाल किला ब्लास्ट मामले की जांच लगातार बढ़ती जा रही है। जांच एजेंसियां फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर शिकंजा कस लिया है। आतंकी मॉड्यूल से कनेक्ट डॉक्टर निसार उल हसन की डॉक्टर पत्नी MBBS कर रही बेटी को जांच एजेंसियों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में दोनों को हाउस अरेस्ट कर लिया है। इसके अलावा MBBS के 10 स्टूडेंट्स को कैंपस से बाहर जाने पर रोक ला दी गई है। स्टूडेंट्स के मोबाइल को जांच एजेंसियों ने जब्त कर लिया है। मोबाइल की कॉल डिटेल्स और दूसर डाटा की भी जांच की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टर निसार उल हसन अल-फलाह यूनिवर्सिटी में मेडिसन विभाग में बतौर प्रोफेसर काम करते हैं। बताया जा रहा है कि डॉक्टर निसार का कनेक्शन लाल किले के सामने बम ब्लास्ट में खुद को उड़ाने वाले डॉक्टर उमर से था। इसके अलावा निसार का संबंध डॉक्टर मुजम्मिल शकील और शाहीन सईद से भी था। ऐसा कहा जा रहा है कि 10 नवंबर को दिल्ली ब्लास्ट के बाद डॉक्टर निसार फरार हो गया था, जिसे जांच एजेंसियों ने पश्चिमी बंगाल से गिरफ्तार किया था।
साल 2023 में निसार बर्खास्त हुआ था
जांच एजेंसियां का कहना है कि डॉक्टर निसार पहले से आतंकी नेटवर्क का हिस्सा था। निसार जम्मू-कश्मीर में रहते हुए भी विवादों में आया था। उस दौरान निसार श्रीनगर में SMHS अस्पताल में असिस्टेंट प्रोफेसर था। साल 2023 में उसे जम्मू-कश्मीर सरकार ने बर्खास्त कर दिया था। निसार आतंकी डॉक्टर उमर नबी, डॉक्टर आदिल और डॉक्टर मुजम्मिल के कनेक्शन में था, जिसकी वजह से अल-फलाह यूनिवर्सिटी में वह आसानी से नियुक्त हो गया।
MBBS स्टूडेंट्स से पूछताछ
जॉइनिंग से पहले उसका बैकग्राउंड भी खंगाला नहीं गया। अब इस मामले में जांच एजेंसियां निसार की पत्नी डॉक्टर सुरइया और बेटी निबिया से पूछताछ में जुटी हैं। नासिर की बेटी अल-फलाह यूनिवर्सिटी में MBBS सेकेंड ईयर की छात्रा है, जबकि पत्नी सुरइया यूनिवर्सिटी के अस्पताल में गायनी के तौर पर काम करती हैं। इसके अलावा एजेंसियों ने MBBS स्टूडेंट्स के मोबाइल जब्त कर लिए हैं। डॉक्टर आलिम गौर, डॉक्टर सैमशुल, डॉक्टर आशील समेत कई MBBS स्टूडेंट्स और इंटर्न से एजेंसियां पूछताछ में लगी हुई हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।