राज्य अलंकरण और रजत महोत्सव का समापन समारोह शुरू: चीफ गेस्ट उप राष्ट्रपति और सीएम साय मौजूद, देखिए LIVE

राज्य अलंकरण और रजत महोत्सव का समापन समारोह राज्योत्सव मेला स्थल नवा रायपुर में शुरू हो गया है।

Updated On 2025-11-05 18:22:00 IST

मंच पर चीफ गेस्ट उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन और CM विष्णुदेव साय

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रजत महोत्सव का समापन समारोह शुरू हो गया है। चीफ गेस्ट उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंच पर मौजूद हैं। समापन समारोह के साथ ही अलंकरण समारोह भी संपन्न होना है। देखिए LIVE 

Full View

एयर शो पर सीएम साय ने एक्स पर किया पोष्ट
एयर शो पर सीएम साय ने एक्स पर पोष्ट कर लिखा कि, छत्तीसगढ़ के रजत महोत्सव का गौरवशाली क्षण, माँ भारती के वीर वायुयोद्धाओं का अद्भुत पराक्रम। आज नवा रायपुर का आसमान भारतीय वायुसेना के शौर्य और पराक्रम का साक्षी बना। राज्योत्सव के अवसर पर वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम ने अपने रोमांचकारी करतब से साहस, अनुशासन और दक्षता का अनुपम प्रदर्शन किया। वायुसेना द्वारा आकाश में उकेरे गए बॉम्ब बर्स्ट, हार्ट-इन-द-स्काई और एरोहेड जैसे फॉर्मेशन भारतीय वायुसेना की तकनीकी क्षमता, पराक्रम और आत्मनिर्भरता के प्रतीक हैं।

एरो शो युवाओं के लिए प्रेरणा
उन्होंने आगे लिखा कि, इस गौरवशाली टीम में छत्तीसगढ़ के बेटे, किसान पुत्र गौरव पटेल भी शामिल रहे, जिन्होंने अपने अद्भुत कौशल से पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया। उनकी भागीदारी ने इस आयोजन को और भी विशेष बना दिया। यह क्षण हर छत्तीसगढ़वासी के लिए गर्व और प्रेरणा की अनुभूति देने वाला रहा। छत्तीसगढ़ की 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित यह एरो शो युवाओं के लिए प्रेरणा, राज्य के लिए गौरव और देश के लिए भारतीय वायुसेना के अदम्य साहस का संदेश है। इस भव्य आयोजन से रजत महोत्सव का यह उत्सव धरती से लेकर आसमान तक अंकित हुआ, जहाँ हर उड़ान ने तिरंगे और छत्तीसगढ़ के गौरव को नई ऊँचाइयाँ दी हैं।

Tags:    

Similar News