Bihar Elections 2025: वोटिंग से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, महिलाओं को 30 हजार, किसानों को बोनस और मिलेगी फ्री बिजली

महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अगर उनका गठबंधन सत्ता में आता है, तो महिलाओं को एकमुश्त 30,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी, और किसानों को मुफ्त बिजली मुहैया कराई जाएगी।

Updated On 2025-11-04 12:19:00 IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है, तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी की ओर से महिलाओं और किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है। राजद (RJD) के नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अगर उनका गठबंधन सत्ता में आता है, तो महिलाओं को एकमुश्त 30,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी, और किसानों को मुफ्त बिजली मुहैया कराई जाएगी।

महिलाओं को मिलेगा 30,000 रुपये का एकमुश्त लाभ

तेजस्वी यादव ने मां बहिन मान योजना (Mai Bahin Maan Yojana) के तहत महिलाओं को 30,000 रुपये की एकमुश्त सहायता देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि यह राशि मकर संक्रांति (14 जनवरी) को महिलाओं के खातों में डाली जाएगी। इस योजना के तहत महिलाओं को एक साल तक हर महीने 2,500 रुपये दिए जाएंगे, जो आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़ी जातियों की महिलाओं के लिए होगी। यह योजना राजद और कांग्रेस के संयुक्त घोषणापत्र में भी शामिल है।

किसानों के लिए मुफ्त बिजली और बोनस की घोषणा

किसानों के लिए भी तेजस्वी यादव ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने वादा किया कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है, तो किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी। इसके अलावा, तेजस्वी ने किसानों को धान और गेहूं पर बोनस देने की बात की। उन्होंने कहा, "हम किसानों को धान पर 300 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देंगे, इसके अलावा गेहूं पर 400 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देंगे।" यह बोनस न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के अलावा दिया जाएगा।

स्वास्थ्य सेवा और कर्मचारियों की स्थिति पर भी अहम वादे

तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि उनकी सरकार बनने पर सरकारी कर्मचारियों के लिए पुराना पेंशन योजना फिर से लागू की जाएगी। इसके अलावा, उन्होंने स्वास्थ्य कर्मचारियों की पोस्टिंग को लेकर भी घोषणा की। उन्होंने कहा, "हम स्वास्थ्य कर्मचारियों को उनके घर के जिले से 70 किलोमीटर के दायरे में पोस्टिंग देंगे, यह एक लंबा समय से चल रहा नर्सों का मुद्दा है।"

कर्मचारियों को मिलेगा सम्मानजनक दर्जा

तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि उनकी सरकार प्राइमरी एग्रीकल्चरल क्रेडिट सोसाइटी (PACS) के प्रतिनिधियों को सार्वजनिक प्रतिनिधियों का दर्जा देगी और उन्हें मानदेय देने पर भी विचार किया जाएगा।

बदलाव का विश्वास

तेजस्वी यादव ने विश्वास जताया कि जनता बदलाव की मूड में है और इस बार एनडीए सरकार को बाहर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके गठबंधन के सत्ता में आने के बाद महिलाओं, किसानों और सरकारी कर्मचारियों के लिए कई सकारात्मक बदलाव होंगे।

Tags:    

Similar News