AUS vs ENG: विराट कोहली से पंगा लेने वाला बाहर, कप्तान भी बदला; पहले एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित
AUS vs ENG Ashes Test: पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ को इंग्लैंड के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट के लिए कप्तान बनाया गया है। 15 सदस्यीय टीम में जेक वेदराल्ड को पहली बार मौका मिला है जबकि युवा ओपनर सैम कॉन्सटास को टीम से बाहर किया गया।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले एशेज टेस्ट के लिए टीम घोषित कर दी।
AUS vs ENG Ashes Test: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट (पर्थ टेस्ट) के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। नियमित कप्तान पैट कमिंस पीठ की चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए इसलिए स्टीव स्मिथ इस टेस्ट में टीम की कप्तानी करेंगे।
इस टीम में कई दिलचस्प बदलाव देखने को मिले हैं। जहां 22 साल के सैम कॉन्सटास खराब फॉर्म के चलते बाहर कर दिए गए हैं। वहीं, घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले जेक वेदराल्ड को पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।
लाबुशेन की ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी
ऑस्ट्रेलियाई सेलेक्टर्स ने अनुभव पर भरोसा जताते हुए मार्नस लाबुशेन को दोबारा टीम में शामिल किया। लाबुशेन को वेस्टइंडीज सीरीज से बाहर किया गया था लेकिन उन्होंने शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर वापसी का हकदार बनाया।
उन्होंने इस सीजन में अब तक 341 रन 85.25 की औसत से बनाए हैं, जिसमें 160 और 159 जैसी बड़ी पारियां शामिल हैं। वनडे कप में भी उन्होंने 84.50 की औसत से 338 रन बनाकर सेलेक्टर्स को प्रभावित किया। लाबुशेन की बल्लेबाजी पोजिशन अभी तय नहीं की गई है लेकिन माना जा रहा है कि वे टॉप ऑर्डर में खेलेंगे।
वेदराल्ड को इनाम
सैम कॉन्सटास वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में 6 पारियों में सिर्फ 50 रन बना पाए थे, जिसके बाद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया। उनकी जगह जेक वेदराल्ड को टीम में शामिल किया गया है, जिन्होंने पिछले 14 महीनों में 1391 रन बनाए हैं।
चेयरमैन ऑफ सेलेक्टर्स जॉर्ज बेली ने कहा, 'जेक ने पिछले 18-24 महीनों में लगातार प्रदर्शन किया है। वह आक्रामक होने के साथ-साथ समझदारी से खेलते हैं, और टीम के लिए बेहतरीन विकल्प हैं।'
स्मिथ की कप्तानी में उतरेगी टीम
स्टीव स्मिथ लंबे वक्त बाद ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे। वहीं पैट कमिंस पर्थ में मौजूद रहेंगे और उम्मीद है कि वह ब्रिस्बेन में दूसरे टेस्ट के लिए फिट हो जाएंगे। उस्मान ख्वाजा, जिन्हें हल्की ग्रोइन इंजरी थी, अब फिट हैं और खेलने के लिए तैयार हैं। विकेटकीपर के तौर पर एलेक्स कैरी मुख्य विकल्प होंगे, जबकि जोश इंग्लिस को बैकअप के रूप में शामिल किया गया है। पहला टेस्ट 21 नवंबर से पर्थ स्टेडियम (ऑप्टस स्टेडियम) में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया की टीम (पहला टेस्ट बनाम इंग्लैंड): स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ब्रेंडन डॉगेट, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिशेल स्टार्क, जेक वेदराल्ड, ब्यू वेब्स्टर।