बंगाल में SIR का विरोध: सीएम ममता बनर्जी के साथ सड़कों पर उतरे TMC कार्यकर्ता, किया पैदल मार्च
Bengal SIR: बंगाल में आज से SIR प्रक्रिया शुरू हो गई है। हालांकि बंगाल सरकार इसका विरोध कर रही है। इसके विरोध में आज सीएम ममता बनर्जी अपने मंत्रियों के साथ सड़क पर प्रदर्शन करने उतरीं।
एसआईआर को लेकर सीएम ममता बनर्जी और टीएमसी कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन।
Bengal SIR: हाल ही में चुनाव आयोग ने पूरे देश में चरणबद्ध तरीके SIR कराने का फैसला लिया था। सबसे पहले कुछ राज्यों का चयन किया गया था, जिसमें बंगाल भी था। आज से बंगाल में SIR प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए फॉर्म वितरण भी शुरू हो रहे हैं। इसके विरोध में आज मंगलवार को बड़ा विरोध प्रदर्शन किया गया। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, अभिषेक बनर्जी समेत तृणमूल कांग्रेस के कई मंत्री और हजारों कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। ये प्रदर्शन अंबेडकर प्रतिमा के नीचे से शुरू किया गया और जोड़ासांको स्थित ठाकुरबाड़ी निकाला गया। जुलूस में कार्यकर्ताओं के साथ ही उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, हुगली के आम लोग भी शामिल हुए।
वहीं टीएमसी नेताओं और कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्हें SIR स्वीकार नहीं है। वो ममता दीदी के रास्ते पर चलेंगे।जुलूस में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी दोनों ही नारेबाजी कर रहे थे। उन्होंने SIR की प्रक्रिया का विरोध किया। जुलूस में सभी धर्मों के बीच सद्भाव का संदेश देने के लिए अलग-अलग धर्मों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। एसआईआर प्रक्रिया को लेकर टीएमसी का कहना है कि इसके लिए चुनाव आयोग की ओर से जिन डॉक्यूमेंट की मांग की गई है और 2002-2003 वोटर लिस्ट की बात कही गई है, वो ठीक नहीं बैठता।
बता दें कि चुनाव आयोग की तरफ से कहा गया है कि साल 2002-2003 के वोटर लिस्ट में जिनका नाम होगा, उन्हें कोई कागजात दिखाने की जरूरत नहीं है। उन्हें इस बार के एसआईआर में स्वत: शामिल कर लिया जाएगा। हालांकि जिनके नाम उस वोटर लिस्ट में नहीं हैं, उन्हें आयोग की तरफ से मांगे गए दस्तावेज के साथ बीएलओ सं संपर्क करना होगा।
वहीं इसको लेकर टीएमसी का कहना है कि साल 2002-2003 में हुए एसआईआर के बाद जो वोटर लिस्ट बनाई गई थी, उसमें भी काफी गड़बड़ी थी। ऐसे में उस लिस्ट को आधार मानकर कैसे इस बार की प्रक्रिया को अंजाम दिया जा सकता है। टीएमसी का आरोप है कि चुनाव आयोग बीजेपी के इशारे पर काम कर रही है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची को लेकर SIR प्रक्रिया शुरू हो गई है। बूथ स्तर के अधिकारी (बीएलओ) मतदाताओं के घरों पर जाकर उन्हें गणना प्रपत्र दे रहे हैं। कहा जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में SIR प्रक्रिया के लिए 80,681 BLO तैनात किए गए हैं। 294 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अब तक कुल 7 करोड़ 66 लाख प्रपत्र तैयार किए जा चुके हैं। प्रत्येक मतदाता को दो प्रपत्र दिए जाएंगे।