Green Cardamom: पाचन सुधारने के लिए रोज़ खाएं इलायची, इम्यूनिटी भी बढ़ेगी, मिलेंगे 5 शानदार फायदे
Green Cardamom Benefits: हरी इलायची आमतौर पर माउथ फ्रेशनर के तौर पर यूज होती है। हालांकि, इसके कई अन्य बड़े फायदे भी हैं।
हरी इलायची खाने के 5 बड़े फायदे।
Green Cardamom Benefits: इलायची सिर्फ मुंह की खुशबू बढ़ाने के लिए नहीं, बल्कि यह सेहत का खज़ाना भी है। चाय से लेकर मिठाई तक, इसकी मौजूदगी हर जगह स्वाद और ताजगी का एहसास कराती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोजाना सिर्फ एक-दो इलायची खाना शरीर को कई बीमारियों से बचा सकता है?
दरअसल, इलायची में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल और डिटॉक्स प्रॉपर्टीज़ डाइजेशन से लेकर हार्ट तक को मजबूत बनाते हैं। सर्दियों के मौसम में इसका सेवन न सिर्फ शरीर को गर्म रखता है बल्कि इम्यून सिस्टम को भी बूस्ट करता है।
इलायची खाने के 5 बड़े फायदे
पाचन को रखे दुरुस्त: इलायची पाचन तंत्र के लिए बेहद फायदेमंद होती है। यह गैस, एसिडिटी और पेट फूलने जैसी समस्याओं को दूर करती है। भोजन के बाद एक इलायची खाने से डाइजेशन बेहतर होता है और पेट हल्का महसूस होता है।
मुंह की बदबू करे दूर: इलायची में नेचुरल ऑयल्स और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो मुंह में बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करते हैं। रोजाना एक-दो इलायची चबाने से मुंह की गंध दूर होती है और फ्रेशनेस बनी रहती है।
ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करे: इलायची में मौजूद पोटैशियम ब्लड प्रेशर को बैलेंस करने में मदद करता है। यह शरीर में सोडियम के असर को कम करता है, जिससे हाई बीपी वाले लोगों को राहत मिलती है।
इम्यूनिटी को करे मजबूत: इलायची में एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं। यह सर्दी-जुकाम, संक्रमण और मौसमी बीमारियों से बचाव में असरदार है।
दिल को रखे हेल्दी: इलायची ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाती है और दिल की मांसपेशियों को मजबूत करती है। यह कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में भी मदद करती है, जिससे हार्ट हेल्थ बेहतर रहती है।
इलायची खाने का सही तरीका
सुबह खाली पेट या खाने के बाद एक या दो इलायची चबाकर खानी चाहिए। इसे गर्म पानी के साथ या चाय में डालकर भी लिया जा सकता है। ध्यान रहे कि दिनभर में 2 से ज्यादा इलायची का सेवन न करें, क्योंकि अधिक मात्रा में खाने से एसिडिटी या जलन की समस्या हो सकती है।
(Disc।aimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी डॉक्टर/विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।)
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
(लेखक:कीर्ति)