कभी आते थे बादशाह आज बदहाल हालात में है कदम शरीफ

बारावफात के मौके पर कदम शरीफ में आयोजित होता है सालाना उर्स।;

Update:2014-01-03 00:00 IST
कभी आते थे बादशाह आज बदहाल हालात में है कदम शरीफ
  • whatsapp icon
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में लंबे समय से रह रहे कम ही लोग पहाड़ गंज की कदम शरीफ के बारे में जानते होंगे। कभी बेहद चर्चित रही ये जगह आज भीड़ भाड़ वाले इलाके में होने के बावजूद भी बेहद ही वीरान और सुनसान है। इतिहासकारों ने किताबों में कदम शरीफ को सुंदर और चहलपहल वाली जगह बताया है।
 
हर साल बारावफात के मौके पर कदम शरीफ में सालाना उर्स का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर यहां रखे उस पवित्र पत्थर को पानी से धोया जाता है, जिस पर पैगंबर के पैरों के निशान है। बाद में इस पानी को श्रद्धालुओं के बीच बांट दिया गया है।
 
इतिहासकारों के मुताबिक, शहंशाह फिरोज शाह ने अपने बेटे फतेह खान को उपहार में दिया था। संयोग से फतेह खान की मौत कुछ ही समय बाद हो गई, जिसके बाद शहंशाह ने फतेह खान की इच्छा के मुताबिक इस पत्थर को उसकी कब्र के उपर रखवा दिया। कहा जाता है कि इस पवित्र पत्थर को मक्का से लाया गया था।
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को- फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें 
ट्विटर पर
 
नीचे की स्लाइड्स में तस्वीरों में जाने कदम शरीफ का हाल-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: