गूगल में PhD छात्रों के लिए सुनहरा मौका: भारत के तीन शहरों में खुली इंटर्नशिप, जानिए योग्यता
Google Summer Internship 2026: दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने भारत में समर 2026 पीएचडी सॉफ्टवेयर इंजीनियर इंटर्नशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
PSTCL Recruitment
Google Summer Internship 2026: दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने भारत में समर 2026 पीएचडी सॉफ्टवेयर इंजीनियर इंटर्नशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह इंटर्नशिप बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे में आयोजित की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार Google Careers वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
गूगल ने अपने ऑफिशियल नोटिस में कहा है-“यह एक अनोखा अवसर है 12 से 14 सप्ताह की पेड इंटर्नशिप का, जो व्यक्तिगत और पेशेवर विकास के साथ-साथ कम्युनिटी बिल्डिंग का अनुभव देती है।”
यह Software Engineering Internship Program प्रतिभागियों को जटिल कंप्यूटर साइंस समस्याओं पर काम करने, स्केलेबल सॉफ्टवेयर सिस्टम तैयार करने और वास्तविक प्रोजेक्ट्स में योगदान करने का मौका देगा।
इंटर्नशिप की जिम्मेदारियां
- टीम में नवाचारी माहौल बनाए रखना और सहयोगात्मक कार्य करना।
- साथियों, प्रबंधकों और अन्य तकनीकी टीमों के साथ तालमेल रखना।
- गूगल उत्पादों के लिए स्केलेबल इंजीनियरिंग सॉल्यूशन विकसित करना।
- डाटा का विश्लेषण कर प्रभावी तकनीकी समाधान तैयार करना।
- कंप्यूटर साइंस के सैद्धांतिक ज्ञान को रियल वर्ल्ड प्रोजेक्ट्स में लागू करना।
आवश्यक योग्यताएं
उम्मीदवार सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट या किसी तकनीकी क्षेत्र में PhD प्रोग्राम कर रहा हो।
Java, C/C++, Python, JavaScript या Go में से किसी एक भाषा का अनुभव हो।
Unix/Linux वातावरण में काम करने की समझ हो।
डेटा स्ट्रक्चर, एल्गोरिदम और सॉफ्टवेयर डिजाइन का गहरा ज्ञान हो।
चयन प्रक्रिया
गूगल की भर्ती टीम उम्मीदवारों के रिज्यूमे और रिसर्च बैकग्राउंड के आधार पर तय करेगी कि कौन-सा उम्मीदवार किस टीम या प्रोजेक्ट के लिए उपयुक्त रहेगा। कंपनी ने फिलहाल इंटर्नशिप के स्टाइपेंड या वेतन की जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन यह एक पेड इंटर्नशिप होगी।