BSSC CGL 4 भर्ती 2025: एसएससी सीजीएल 4 के 1481 पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

इस भर्ती के तहत कुल 1481 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें सहायक प्रशाखा पदाधिकारी, योजना सहायक, कनीय सांख्यिकी सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड C और अंकेक्षक के पद शामिल हैं।

Updated On 2025-08-18 11:36:00 IST

BSSC Recruitment 2025

BSSC CGL Recruitment 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने चतुर्थ स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (BSSC CGL 4) 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह भर्ती उन युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है, जो स्नातक के बाद बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं।

इस भर्ती के तहत कुल 1481 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें सहायक प्रशाखा पदाधिकारी, योजना सहायक, कनीय सांख्यिकी सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड C और अंकेक्षक के पद शामिल हैं।

पदों का विवरण

  1. सहायक प्रशाखा पदाधिकारी – 1064 पद
  2. योजना सहायक – 88 पद
  3. कनीय सांख्यिकी सहायक – 05 पद
  4. डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड C – 01 पद
  5. अंकेक्षक – 125 पद
  6. अंकेक्षक (सहकारी समितियां) – 198 पद

शैक्षिक योग्यता

  1. सहायक प्रशाखा पदाधिकारी और योजना सहायक – किसी भी विषय में स्नातक
  2. कनीय सांख्यिकी सहायक – गणित/अर्थशास्त्र/कॉमर्स/सांख्यिकी में स्नातक
  3. डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड C – स्नातक के साथ BCA/PGDCA/B.Sc. (IT)
  4. अंकेक्षक – कॉमर्स/गणित/इकोनॉमिक्स/सांख्यिकी में स्नातक
  5. अंकेक्षक (सहकारी समितियां) – गणित या कॉमर्स में स्नातक

आयु सीमा

  1. न्यूनतम: 21 वर्ष
  2. अधिकतम: 37 वर्ष (आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट)

महिला आरक्षण

कुल पदों में 35% क्षैतिज आरक्षण केवल बिहार की मूल निवासी महिलाओं के लिए होगा।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले onlinebssc.com पर जाएं।
  • "CGL-4 Recruitment 2025" लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन कर अपने नाम, जन्मतिथि, ईमेल और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें और शैक्षिक योग्यता व अन्य विवरण डालें।
  • निर्धारित माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करें।
  • सबमिट करने से पहले सभी जानकारी को ध्यान से चेक करें।

Similar News