BSF भर्ती 2025: खेल कोटे से कांस्टेबल GD के 391 पदों पर आवेदन शुरू, 10वीं पास करें तुरंत अप्लाई

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है।

Updated On 2025-11-02 13:54:00 IST

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार BSF की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में पुरुषों के लिए 197 और महिलाओं के लिए 194 पद निकाले गए हैं। कुल 391 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification):

उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास की हो। साथ ही उम्मीदवार ने राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संबंधित खेल में प्रतिनिधित्व किया हो।

आयु सीमा (Age Limit):

  1. न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  2. अधिकतम आयु: 23 वर्ष

आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

शारीरिक योग्यता (Physical Standard):

पुरुष अभ्यर्थी:

लंबाई: 170 सेमी

सीना: 80 सेमी (बिना फुलाए) और 85 सेमी (फुलाकर)

महिला अभ्यर्थी:

लंबाई: 157 सेमी

चयन प्रक्रिया (Selection Process):

उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) लिया जाएगा। अंत में उम्मीदवारों का डिटेल्ड मेडिकल एग्जामिनेशन (DME) होगा।

सैलरी (Salary):

चयनित उम्मीदवारों को ₹21,700 से ₹69,100 रुपए प्रतिमाह वेतन मिलेगा। इसके अलावा, केंद्र सरकार के सभी भत्तों (Allowances) का लाभ भी मिलेगा।

ऐसे करें आवेदन (How to Apply):

  • सबसे पहले rectt.bsf.gov.inपर जाएं।
  • रजिस्ट्रेशन करें और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करें।
  • सभी आवश्यक डिटेल्स भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • आवेदन फॉर्म सब्मिट करें और उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
Tags:    

Similar News