IPL 8: धोनी-कोहली में होगी ''विराट'' जंग, विजेता टकराएगा मुंबई से

आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सबसे कामयाब टीम रही है।;

Update:2015-05-22 00:00 IST
IPL 8: धोनी-कोहली में होगी विराट जंग, विजेता टकराएगा मुंबई से
  • whatsapp icon
रांची. चेन्नई सुपर किंग्स और रायल चैलेंर्जस बेंगलुरु शुक्रवार को आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर में यहां जब आमने सामने होंगी तो यह मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी और कोहली की कप्तानी का भी होगा।
 
चेन्नई और बेंगलुरु को रविवार को होने वाले फाइनल में जगह बनाने के लिए काफी पसीना बहाना होगा। यह मुकाबला भारत के वनडे कप्तान धोनी और टेस्ट कप्तान कोहली की नेतृत्व क्षमता का भी होगा। पिछले रिकार्ड के आधार पर हालांकि चेन्नई का पलड़ा भारी होगा। इस बार आईपीएल में दो बार दोनों टीमों का मुकाबला हुआ है और दोनों बार चेन्नई ने बाजी मारी। धोनी की टीम ने 27 और 24 रन से ये मुकाबले जीते थे।

IPL: रॉयल चैलेंजर्स ने राजस्थान रॉयल्स को दी 71 रन से करारी मात 
 
मौजूदा फार्म को आधार माने तो बेंगलुरु का पलड़ा भारी लग रहा है। दो बार की चैंपियन चेन्नई को पहले क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस ने 25 रन से हराया। अब उसे रिकार्ड छठी बार फाइनल में जगह बनाने के लिये अपनी गलतियों से सबक लेकर उतरना होगा।
 
चेन्नई सबसे कामयाब टीम
आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सबसे कामयाब टीम रही है जिसने 2010 और 2011 में खिताब जीते और अब तक पांच बार फाइनल में पहुंच चुकी है। बेंगलुरु के खिलाफ हालांकि कल जीतने के लिए चेन्नई को एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा। उसके लिए सर्वाधिक रन बनने वाले ब्रेंडन मैकुलम के स्वदेश लौटने से चेन्नई की बल्लेबाजी कमजोर हुई है।
 
 
अब तक टीम अच्छी शुरुआत के लिये इस कीवी बल्लेबाज पर काफी हद तक निर्भर थी। मुंबई के खिलाफ पहले क्वालीफायर में 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई 25 रन से चूक गई। फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, ड्वेन ब्रावो अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके। उसके गेंदबाज भी मुंबई के बल्लेबाजों पर अंकुश नहीं लगा सके। आशीष नेहरा और आर अश्विन ने उम्दा गेंदबाजी की लेकिन पवन नेगी, रविंद्र जडेजा, मोहित शर्मा और ब्रावो से उन्हें अपेक्षित सहयोग नहीं मिला।

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, मैच से पहले क्या कहा एबी डिविलियर्स ने - 

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर- 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: