'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' रीबूट: स्मृति ईरानी का पहला लुक जारी; 15 साल बाद तुलसी बनकर टीवी पर करेंगी वापसी

15 साल बाद स्मृति ईरानी टीवी पर वापसी करने जा रही हैं। पॉपुलर सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के रीबूट में वह एक बार फिर तुलसी विरानी के आइकॉनिक किरदार में नजर आएंगी।

Updated On 2025-07-08 12:01:00 IST

15 साल बाद स्मृति ईरानी टीवी पर वापसी करने जा रही हैं। 

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: भारतीय टेलीविजन का सबसे यादगार और सफल धारावाहिक में से एक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' एक बार फिर छोटे पर्दे पर लौट रहा है। इस बार खास है तुलसी विरानी का वो किरदार जिसे स्मृति ईरानी ने निभाया था, एक बार फिर वह पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने जा रही हैं। अब इस शो से स्मृति ईरानी का पहला लुक लीक हो गया है जिसने फैंस के बीच एक्साइटमेंट पैदा कर दी है।

तुलसी के अवतार में फिर दिखेंगी स्मृति
सामने आए पहले लुक में स्मृति ईरानी को गहरे मरून रंग की साड़ी, माथे पर बड़ी लाल बिंदी, पारंपरिक टेम्पल ज्वेलरी, और काली माला वाला मंगलसूत्र पहने हुए देखा जा सकता है। यह लुक दर्शकों को तुरंत 2000 के दशक की यादों में ले गया, जब हर घर में तुलसी विरानी एक आदर्श बहू के रूप में देखी जाती थीं।

खबर है कि इस शो के रीबूट के जरिए स्मृति ईरानी 15 साल बाद अभिनय की दुनिया में वापसी कर रही हैं।

शो की विरासत और स्मृति ईरानी की वापसी
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का पहला प्रसारण 3 जुलाई 2000 को हुआ था और यह शो 6 नवंबर 2008 तक चला, जिसमें 1,800 से अधिक एपिसोड प्रसारित हुए थे। इसे एकता कपूर ने अपने बैनर बालाजी टेलीफिल्म्स के तहत प्रोड्यूस किया था। इस शो ने न केवल स्मृति ईरानी को घर-घर में लोकप्रिय बना दिया, बल्कि यह भारतीय टेलीविजन इतिहास में TRP का बादशाह बन गया।

शो की कहानी एक आदर्श बहू तुलसी और उनके परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनमें परंपराएं, रिश्तों की उलझनें और भावनात्मक उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं।

मिहिर भी करेंगे वापसी
खबरों के अनुसार, शो के रीबूट में अमर उपाध्याय भी अपने पुराने किरदार मिहिर विरानी के रूप में वापसी करेंगे। यानी फैंस को एक बार फिर से टीवी की सबसे पॉपुलर जोड़ी- तुलसी और मिहिर साथ नजर आएगी।

स्मृति ईरानी ने साझा की भावुक पोस्ट
कुछ दिन पहले स्मृति ईरानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शो के 25 साल पूरे होने की खुशी में एक पोस्ट साझा की थी। उन्होंने लिखा- “25 साल पहले एक कहानी ने भारतीय घरों में दस्तक दी और लाखों ज़िंदगियों का हिस्सा बन गई। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सिर्फ एक शो नहीं था, वो एक भावना, एक याद, एक परंपरा था… जब परिवार सबकुछ रोक कर साथ बैठते थे- हंसने, रोने और उम्मीद करने के लिए।”

कब आएगा शो?
हालांकि क्योंकि सास भी कभी बहू थी रीबूट शो को पहले 3 जुलाई 2025 को लॉन्च करने की योजना थी, लेकिन कुछ प्रोडक्शन कारणों से इसकी रिलीज़ को थोड़े समय के लिए टाल दिया गया है। अब उम्मीद है कि यह जल्द ही एक नए अंदाज और नई पीढ़ी के दर्शकों के लिए लेकर आएगा वही भावनात्मक जुड़ाव, जिसके लिए यह जाना जाता है।

Tags:    

Similar News