Zaira Wasim marriage: 'दंगल' एक्ट्रेस ज़ायरा वसीम ने किया निकाह, इंस्टाग्राम पर शेयर कीं तस्वीरें

बॉलीवुड की मशहूर फिल्म 'दंगल' से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस ज़ायरा वसीम ने निकाह कर लिया है। फिल्मी दुनिया से दूर रहने के सालों बाद उन्होंने अपने निकाह की पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं, जो अब तेजी से वायरल हो रही हैं।

Updated On 2025-10-18 12:38:00 IST

'दंगल' फेम एक्ट्रेस ज़ायरा वसीम ने की शादी, निकाह की पहली तस्वीरें कीं शेयर

Zaira Wasim marriage: आमिर खान की दो मशहूर फिल्म 'दंगल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस ज़ायरा वसीम ने शादी कर ली है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपने निकाह की दो खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर फैंस को चौंका दिया। लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूर रहने के बाद जायरा ने सोशल मीडिया से भी खुद को दूर कर लिया था। जिसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर कमबैक किया और अपने निकाह की कुछ तस्वीरें शेयर कीं। 

जायरा ने दिखाईं निकाह की तस्वीरें

ज़ायरा ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर कीं जिसमें पहली तस्वीर में वह निकाहनामा (निकाह का दस्तावेज़) पर दस्तखत करती नजर आ रही हैं। उनके हाथों में लगी खूबसूरत मेंहदी, गहरे हरे रंग की अंगूठी और सादगी साफ झलकती दिख रही है। दूसरी तस्वीर में ज़ायरा और उनके पति चांदनी रात में आसमान की ओर देखते हुए नजर आ रहे हैं।

ज़ायरा ने रेड कलर का कढ़ाईदार दुपट्टा ओढ़ रखा है, जबकि उनके शौहर क्रीम रंग के शेरवानी और मैचिंग स्टोल में नजर आ रहे हैं। दोनों की जोड़ी सादगी भरे अंदाज में नजर आ रही है। इस पोस्ट के साथ ज़ायरा ने एक छोटा लेकिन अर्थपूर्ण कैप्शन लिखा – “कबूल है x3।”

फिल्मी दुनिया को कहा अलविदा, अब नई पारी शुरू

ज़ायरा वसीम ने सिर्फ 16 साल की उम्र में आमिर ख़ान की फ़िल्म दंगल (2016) से बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसमें उन्होंने गीता फोगाट के बचपन की भूमिका निभाई थी। इस भूमिका के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला। इसके बाद 2017 में सीक्रेट सुपरस्टार में भी उनकी अदाकारी को खूब सराहा गया।

हालांकि, 2019 में ज़ायरा ने अचानक फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि अभिनय उनके धर्म के सिद्धांतों से मेल नहीं खाता और इस पेशे ने उन्हें "ईमान से दूर कर दिया।" उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट में लिखा था कि वह अब अपने धर्म के रास्ते पर चलना चाहती हैं और यह निर्णय उन्होंने सोच-समझकर लिया है।


सोशल मीडिया से भी दूर

फिल्मी करियर छोड़ने के बाद ज़ायरा वसीम ने लाइमलाइट से दूरी बनाए रखी। सोशल मीडिया पर भी वह बहुत सीमित तौर पर सक्रिय रहीं और ज़्यादातर स्पिरिचुअल और इंस्पायरिंग पोस्ट ही साझा करती रहीं।

Tags:    

Similar News