Babu Chhetri murder: अमिताभ बच्चन की 'झुंड' के एक्टर की हत्या, दोस्त ने नशे में धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट
अमिताभ बच्चन की फिल्म 'झुंड' में नजर आए एक्टर प्रियांशु उर्फ बाबू छेत्री की नागपुर में हत्या कर दी गई। उनके दोस्त ने शराब के नशे में हुए झगड़े के बाद वारदात को अंजाम दिया।
'झुंड' अभिनेता प्रियांशु उर्फ बाबू छेत्री की हत्या
Babu Chhetri murder: अमिताभ बच्चन की फिल्म 'झुंड' में नजर आ चुके प्रियांशु उर्फ बाबू रवि सिंह छेत्री की दर्दनाक हत्या कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, 21 साल के प्रियांशु की हत्या उसके दोस्त ने की। यह घटना नागपुर के जरीपटका इलाके में मंगलवार देर रात हुई। मामला आपसी झगड़ा बताया जा रहा है, जिसके बाद आरोपी ध्रुव लाल बहादुर साहू (20 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और आगे की जांच कर रही है।
शराब के नशे में हुई बहस, फिर हमला
रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रियांशु और आरोपी ध्रुव आपस में दोस्त थे और अक्सर साथ में शराब पीते थे। मंगलवार की रात, दोनों ध्रुव की बाइक से जरीपटका क्षेत्र में स्थित एक सुनसान मकान में शराब पीने गए थे। शराब पीने के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई, जिसके दौरान प्रियांशु ने ध्रुव को डराने की कोशिश की और फिर वहीं सो गया।
तारों से बांधा, हथियार से मारा
पुलिस ने बताया कि बहस के बाद डर के मारे ध्रुव ने प्रियांशु को प्लास्टिक की तारों से बांध दिया और फिर धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया। बुधवार तड़के स्थानीय लोगों ने प्रियांशु को अधमरी हालत में अर्धनग्न अवस्था में देखा और तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अमिताभ के साथ 'झुंड' में निभाया था अहम किरदार
प्रियांशु ने 2022 में आई फिल्म झुंड में एक सपोर्टिंग किरदार निभाया था। इस फिल्म का निर्देशन नागराज मंजुले ने किया था, जिसमें अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में थे। फिल्म की कहानी विजय बारसे की वास्तविक जीवन पर आधारित है, जिन्होंने स्लम सॉकर की शुरुआत की थी।