Aamir Khan: मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में आमिर खान होंगे चीफ गेस्ट, 'सितारे जमीन पर' पर होगी खास चर्चा

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान आगामी भारतीय फिल्म महोत्सव मेलबर्न (IFFM) 2025 में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। ये कार्यक्रम 14 से 24 अगस्त तक मेलबर्न में होगा।

Updated On 2025-07-03 12:37:00 IST

आमिर खान

Aamir Khan: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अपनी हालिया रिलीज फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर फिर चर्चा में हैं। इस फिल्म को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है। इसी बीच अब ऑस्ट्रेलिया में होने वाले भारतीय फिल्म महोत्सव मेलबर्न (Indian Film Festival of Melbourne - IFFM) में आमिर खान भारत का मान बढ़ाएंगे। उन्हें इवेंट में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल किया गया है। यह फिल्म महोत्सव 14 अगस्त से 24 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा।

आमिर खान इस मौके पर अपने करियर की अहम फिल्मों पर आधारित एक विशेष रेट्रोस्पेक्टिव (पूर्वदर्शी) सत्र में भाग लेंगे। इस आयोजन की सबसे खास बात होगी उनकी फिल्म सितारे ज़मीन पर पर आधारित एक स्पॉटलाइट इवेंट, जिसके बाद फिल्म के निर्देशक आर.एस. प्रसन्ना के साथ आमिर एक लाइव बातचीत में शामिल होंगे।

महोत्सव को लेकर उत्साहित आमिर खान ने कहा, “भारतीय फिल्म महोत्सव मेलबर्न का हिस्सा बनना मेरे लिए बेहद सम्मान और खुशी की बात है। मैं वहां के दर्शकों से मिलने, अपने कुछ प्रिय प्रोजेक्ट्स साझा करने और सिनेमा की ताकत पर आधारित चर्चाओं का हिस्सा बनने को लेकर उत्सुक हूं। सितारे ज़मीन पर के ज़रिए हमने एक ऐसी कहानी कहने की कोशिश की है जो समावेशिता और न्यूरोडायवर्जेंस को दिल से स्वीकार करती है, और इस फिल्म को मिले प्यार के लिए मैं आभारी हूं। मुझे खुशी है कि इस यात्रा को मैं मेलबर्न के साथ साझा कर रहा हूं।”

बताते चलें, मेलबर्न में भारतीय फिल्म महोत्सव का 16वां संस्करण 14 से 24 अगस्त, 2025 तक आयोजित किया जाएगा और इसमें फिल्म स्क्रीनिंग, पैनल, मास्टरक्लास और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल होंगे - इस साल आमिर खान की उपस्थिति सबसे बड़े आकर्षणों में से एक होगी।

Tags:    

Similar News