MP CPCT Result 2024: मध्य प्रदेश सीपीसीटी परीक्षा का रिजल्ट जारी; ऐसे करें स्कोर कार्ड चेक

MP CPCT Result 2024: मध्य प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम ने कंप्यूटर प्रवीणता प्रमाणन परीक्षा (MP CPCT) का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से स्कोर कार्ड चेक कर सकते है। 

Updated On 2024-10-09 12:51:00 IST
MP CPCT Result 2024: मध्य प्रदेश सीपीसीटी परीक्षा का रिजल्ट जारी; ऐसे करें स्कोर कार्ड चेक

MP CPCT Result 2024: मध्य प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम ने कंप्यूटर प्रवीणता प्रमाणन परीक्षा (CPCT) का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट cpct.mp.gov.in पर जाकर अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकते है। बता दें कि, 06-08 सितंबर के बीच परीक्षा आयोजित हुई थी।

19 अगस्त तक चली थी आवेदन प्रक्रिया
कंप्यूटर प्रवीणता प्रमाणन परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अगस्त से 19 अगस्त 2024 तक चली थी। साथ ही परीक्षाएं भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, सागर और सतना में आयोजित हुई थी। सीपीसीटी स्कोरकार्ड परीक्षा की तारीख से 7 साल तक वैध है।

ये भी पढ़ें:- BSEB Sakshamta Pariksha Answer Key: बीएसईबी सक्षमता परीक्षा की आंसर की जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा
एमपी सीपीसीटी एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है जो मध्य प्रदेश में सरकारी और निजी संस्थानों द्वारा पेश किए जाने वाले विभिन्न चिकित्सा और दंत चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करने के लिए आयोजित की जाती है।

ऐसे करें रिजल्ट चेक
आधिकारिक वेबसाइट cpct.mp.gov.in पर जाएं
होमपेज पर MP CPCT Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको अपना आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करना होगा। 
अब आपकी स्क्रीन में CPCT Result खुल जाएगा। 
भविष्य के संदर्भ के लिए इसको डाउनलोड और एक प्रिंटआउट ले लें।

Similar News