Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस रिन्यूअल मिस किया तो क्या होगा? जानिए क्यों खतरनाक है एक दिन की भी देरी

Health insurance tips:हेल्थ इंश्योरेंस की वैलिडिटी खत्म होते ही कवर बंद हो जाता है, बीमारी में क्लेम नहीं मिलेगा। ग्रेस पीरियड में रिन्यू कर सकते हैं, लेकिन इस दौरान इलाज का खर्च इंश्योरेंस नहीं देगा।

Updated On 2025-10-14 19:09:00 IST

हेल्थ इंश्योरेंस रिन्यू कराना अगर चूक गए तो बड़ी मुश्किल में पड़ सकते। 

Health insurance tips: अगर आपने अपना हेल्थ इंश्योरेंस रिन्यू करना भूल गए, तो सावधान हो जाइए क्योंकि इससे आपकी पूरी कवरेज खतरे में पड़ सकती। बीमा सिर्फ तब तक आपका साथ देता है, जब तक पॉलिसी एक्टिव रहती है। एक दिन की भी देरी आपकी पॉलिसी को लैप्स करा सकती और अगर इसी बीच आप बीमार पड़ गए, तो इंश्योरेंस कंपनी आपके मेडिकल बिल नहीं भरेगी।

ज्यादातर इंश्योरेंस कंपनियां 15 से 30 दिन का ग्रेस पीरियड देती हैं ताकि आप देरी से प्रीमियम भरकर पॉलिसी को चालू रख सकें। लेकिन ध्यान रहे, इस दौरान अगर आपको इलाज की जरूरत पड़ी, तो आप क्लेम नहीं कर पाएंगे। कवर तभी दोबारा एक्टिव होता है जब आप प्रीमियम चुका देते हैं। यानी ग्रेस पीरियड सिर्फ आपकी पॉलिसी को खत्म होने से बचाता है, पर उस दौरान सुरक्षा नहीं देता।

अगर पॉलिसी लैप्स हो गई तो क्या होगा?

अगर आपने ग्रेस पीरियड भी मिस कर दिया, तो पॉलिसी पूरी तरह खत्म हो जाएगी। इसका मतलब है कि आपने सालों में जो वेटिंग पीरियड, नो-क्लेम बोनस, और अन्य बेनिफिट्स कमाए थे, वो सब खत्म हो जाएंगे। उदाहरण के तौर पर अगर आपने पहले ही तीन साल का वेटिंग पीरियड पूरा कर लिया था, तो नई पॉलिसी लेते वक्त वो समय फिर से शुरू करना पड़ेगा।

सीनियर सिटीज़न के लिए और मुश्किल

45 साल से ऊपर के लोगों के लिए पॉलिसी लैप्स होना और भी नुकसानदेह है। नई पॉलिसी लेने पर मेडिकल टेस्ट, हायर प्रीमियम, और कई बार एक्सक्लूज़न (कुछ बीमारियों का कवर न मिलना) जैसी दिक्कतें आ सकती हैं। इसलिए उम्र बढ़ने के साथ हेल्थ इंश्योरेंस को समय पर रिन्यू करना बेहद जरूरी हो जाता है।

परेशानी से बचने के आसान तरीके

रिन्यू डेट से पहले रिमाइंडर सेट करें या ऑटो-डेबिट ऑप्शन चुनें ताकि भुगतान अपने आप हो जाए। कई इंश्योरेंस कंपनियां अब मैसेज या ईमेल से रिन्यू लिंक भेजती हैं। अगर आप अक्सर ट्रैवल करते हैं, तो रिन्यूअल डेट से एक-दो हफ्ते पहले ही पेमेंट कर दें। थोड़ी सी सावधानी आपको भविष्य के बड़े झंझटों और आर्थिक नुकसान से बचा सकती है।

(प्रियंका कुमारी)

Tags:    

Similar News