Gold-Silver Price Hike: सोना-चांदी फिर ऑलटाइम हाई पर, गोल्ड ₹1.22 लाख के पार; सिल्वर ₹1.54 लाख/ किलो पहुंची

9 अक्टूबर को सोना-चांदी में जबरदस्त उछाल देखा गया है। आज गोल्ड ₹472 बढ़कर ₹1,22,570 पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी में भी 1400 रुपए की तेजी देखी गई है।

Updated On 2025-10-09 13:59:00 IST

Gold-Silver Price Hike 9 October 2025 

Gold-Silver Price Hike (9 October 2025): गुरुवार, 9 अक्टूबर को सोना जबरदस्त उछाल के साथ अपने ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया है। त्योहारी सीजन में सोने की कीमतों में हर रोज बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। IBJA के मुताबिक, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत ₹472 बढ़कर ₹1,22,570 पर पहुंच गई, जो अब तक का सर्वाधिक स्तर है। वहीं, चांदी ₹1,400 की उछाल के साथ ₹1,54,100 प्रति किलो के लेवल पर पहुंच गई। इस हफ्ते सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है, जो हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। आइए अब देश के प्रमुख शहरों में गोल्ड के ताजा रेट जानें।

चांदी की कीमतें

गुरुवार को चांदी की चमक भी बढ़ी है। आज सिल्वर की कीमतों में 1,400 रुपए की जबरदस्त दर्ज की गई है। इस बढ़त के साथ 9 अक्टूबर को चांदी 1,54,100 प्रति किलो की कीमत पर बिक रही है। जबकि ठीक एक दिन पहले यह 1,52,700 रुपए प्रति किलो के भाव पर कारोबार कर रही थी। 

देश के बड़े शहरों में गोल्ड का ताजा रेट

शहर

24 कैरेट सोना (₹/10 ग्राम)

दिल्ली1,24,300
मुंबई

1,24,150

कोलकाता

1,24,150

चेन्नई

1,24,370

लखनऊ

1,24,300

जयपुर 

1,24,300

भोपाल

1,24,200

अहमदाबाद

1,24,220

पटना

1,24,220

सोना खरीदते समय इन बातों का ध्यान रखें

1. BIS का लोगो जरूर देखें

2. कैरेट में शुद्धता (जैसे 22K, 18K) जांचें

3. 6 अंकों का HUID नंबर हर गहने पर जरूर है

ध्यान रहे, सोना सिर्फ एक आभूषण नहीं, एक निवेश है। इसलिए अपनी मेहनत की कमाई को सुरक्षित रखने के लिए हॉलमार्क गोल्ड ही खरीदें। BIS Care App से जांचें, शुद्धता की पूरी जानकारी पाएं और धोखाधड़ी से बचें।


Tags:    

Similar News