Bank of Baroda share price: बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 5% चढ़ा, 8 महीने में 52 फीसदी की तेजी
Bank of Baroda share price: बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर सोमवार को 5% चढ़कर 292 रुपया पर पहुंचा। ये एक साल का हाई है। सितंबर तिमाही में मुनाफा घटा लेकिन उम्मीद से बेहतर रहा।
बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर में 5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।
Bank of Baroda share price: बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर सोमवार (3 नवंबर) को शुरुआती कारोबार में 5.15% उछलकर 292 रुपये के स्तर पर पहुंच गए, जो इसका एक साल का नया हाई है। बैंक के सितंबर तिमाही के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे, जिसमें मजबूत नेट इंटरेस्ट इनकम, नियंत्रित खर्च और घटे प्रावधानों का बड़ा योगदान रहा।
बैंक ने सितंबर तिमाही में 4,809 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। यह साल-दर-साल 8.2% की गिरावट है लेकिन यह बाजार की उम्मीदों से ज्यादा रहा। बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 2.7% बढ़कर 11,954 करोड़ रही, जो पिछले साल इसी अवधि में 11,637 करोड़ थी। नेट इंटरेस्ट मार्जिन तिमाही दर तिमाही स्थिर रहा। हालांकि सालाना आधार पर 17 बेसिस पॉइंट घटकर 3.27% से 3.10% पर आ गया।
बैंक की बाकी आय में गिरावट
बैंक की नॉन-इंटरेस्ट इनकम (यानी ब्याज के अलावा कमाई) में 32% की तेज गिरावट आई, जो घटकर 3,515 करोड़ रह गई। इसमें ट्रेजरी इनकम 36% घटकर 1,086 करोड़ रह गई, जिससे कुल लाभ पर असर पड़ा।
बैंक ऑफ बड़ौदा के एसेट क्वालिटी में सुधार
बैंक की संपत्ति गुणवत्ता बेहतर हुई है। ग्रॉस एनपीए घटकर 2.16% (पहले 2.50%) और नेट एनपीए घटकर 0.57% (पहले 0.60%) पर आ गया। कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो बढ़कर 16.54% हो गया, जो सालाना आधार पर 28 बेसिस पॉइंट अधिक है। प्रावधानों में 47.2% की गिरावट आई और यह घटकर 1,232 करोड़ रह गए। हालांकि, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 20.1% गिरकर 7576 करोड़ रहा जबकि पिछले साल यह 9,477 करोड़ था।
पहली तिमाही के मुकाबले बैंक की दूसरी तिमाही में ग्रोथ तेज रही। क्रेडिट-डिपॉज़िट रेश्यो 124 बेसिस पॉइंट बढ़कर 83.9% पर पहुंच गया। प्रबंधन को उम्मीद है कि कॉरपोरेट लोन ग्रोथ 9–10% YoY तक बढ़ सकती है, जो Q2 में 3 फीसदी रही थी।
पिछले आठ महीनों में बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर 52 फीसदी चढ़कर 190 से 290 रुपये तक पहुंच गए हैं। अब यह अपने जून 2024 के रिकॉर्ड 300 स्तर से सिर्फ 3% दूर है। इस साल अब तक शेयर में 21 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।
(प्रियंका कुमारी)