रक्षाबंधन स्पेशल: मुझे लेकर हमेशा प्रोटेक्टिव रही हैं श्वेता दी- अभिषेक बच्चन

X
By - haribhoomi.com |28 Aug 2015 6:30 PM
अभिषेक अपनी बहन श्वेता के गुणों से इतने ज्यादा प्रभावित हैं कि वह चाहते हैं, उनकी बेटी आराध्या अपनी बुआ की तरह बने।
मुंबई. कुछ मीठा और कुछ खट्टा रिश्ता होता है भाई-बहन का। कितना ही लड़- झगड़ लें, लेकिन दोनों नेह की उस डोर से बंधे होते हैं, जो कभी टूट नहीं सकती। रक्षाबंधन के अवसर पर यह डोर और मजबूत होकर इनके प्यार-स्नेह को बढ़ाती है। अपने इसी अनूठे रिश्तों के अहसास बयां कर रहे हैं फिल्म स्टार अभिषेक बच्चन। ये यह भी बता रहे हैं कि भाई-बहन के पावन पर्व रक्षाबंधन को कैसे मनाते हैं?
इसे भी पढ़ें- रक्षाबंधन स्पेशल: सना मेरी दोस्त और ताकत है- सूरज पंचोली
अभिषेक बच्चन की बड़ी बहन श्वेता भी अपने छोटे भाई का बहुत ध्यान रखती रही हैं। अभिषेक भी उनके गुणों से इतने ज्यादा प्रभावित हैं कि वह चाहते हैं, उनकी बेटी आराध्या अपनी बुआ की तरह बने। मैं अपनी बड़ी बहन श्वेता को ‘श्वेता-दी’ कहकर पुकारता हूं। वो मुझसे उम्र में मात्र दो साल बड़ी हैं। बचपन से आज तक श्वेता दी मेरी सपोर्ट सिस्टम रही हैं। वो मुझको लेकर बहुत प्रोटेक्टिव रही हैं। मेरे खिलाफ कोई कुछ बोले उन्हें बर्दाश्त नहीं होता।
श्वेता दी और मैं एक ही स्कूल में पढ़ते थे। हम दोनों मुंबई के बॉम्बे स्कॉटिश में पढ़े हैं। मेरे ही क्लास में तुषार कपूर पढ़ा करता था। मुझे बचपन में लर्निंग डिस-एबीलिटी थी, जिसकी मेडिकल टर्म है- डिस्लेक्सिया। हमारी क्लास टीचर हेमा बड़ी मेहनत से पढ़ाया करती थीं। मुझे लेसन समझने में थोड़ी प्रॉब्लम होती थी।
तुषार मेरा मजाक उड़ाया करता था। मैंने इस बात को सीरियसली नहीं लिया, ना ही इस बारे में श्वेता दी से जिक्र किया। पर पता नहीं कैसे उन्हें पता चल गया कि तुषार मेरा मजाक उड़ाता है। वह तुषार से आकर मिलीं। उन्होंने उसे चॉकलेट देकर पहले दोस्ती की फिर उसे बड़े प्यार से समझाया। तुषार पर श्वेता दी की बात का असर हुआ। उस दिन के बाद तुषार और मुझमें गहरी दोस्ती हो गई, जो आज तक है।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, अपनी बहन के बारे में और क्या कहते हैं अभिषेक बच्चन-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS