Home > जानिए- आधार कार्ड बनवाने...
जानिए- आधार कार्ड बनवाने के लिए सारी बातें बस एक CLICK पर
अपने पूरे परिवार का एक ही दिन में आधार कार्ड बना सकते हैं।

X
नई दिल्ली. आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जो हर भारतीय की बायोमैट्रिक पहचान को साबित करता है। इस कार्ड की जरूरत आज इतनी बढ़ गई है कि हर भारतीय के लिए इसे बनवाना बहुत जरूरी है। आप किसी भी सरकारी सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको उसके लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। अब ऐसे में यदि आपका आधार कार्ड नहीं बना है तो इसके लिए न खबराने की जरूरत है और न ही कहीं जाकर लाइन में लगने की।
आपका जब मन करें तब आप अपने समय अनुसार आपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए सिर्फ आपको यूआईडीएआई की वेबसाइट पर दिया गया 'अपॉइंटमेंट फोर आधार एनरोलमेंट फॉर्म भरना है। इसका एक और फायदा ये भी है कि आप न सिर्फ अपना बल्कि अपने सभी परिवार वालों के लिए एक ही दिन और समय का अपॉइंटमेंट भी ले सकते हैं।
इस फॉर्म के तीन कॉलम-1. डिटेल, 2. सेंटर और 3. डेट/टाइम को भरकर पूरा करना है। सबसे पहले आपको डिटेल कॉलम में दिए नाम, ईमेल, मोबाइल नं. तथा व्यक्तियों की संख्या भरना है। इसके बाद सेंटर कॉलम में स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, एनरोलमेंट सेंटर तथा लोकेलिटी/एरिया भरना है। दिनांक और समय के तीसरे कॉल में आपको डेट, टाइम भरना है तथा उसमें सबसे नीचे दिया गया वेरिफिकेशन कोड खाली बॉक्स में डालना है। ये सब काम करने के बाद आपको फॉर्म के सबसे नीचे दांयी तरफ दिए गए 'फिक्स अपॉइंटमेंट' बटन पर क्लिक करना है। यह सूचना यूआईडीएआई की वेबसाट पर सेव हो जाएगी जिसका आप प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
साइट पर आपको इससे पहले आप सेंटर कॉलम में दिए गए चेक अवेलिबिलिटी पर क्लिक चेक करना होगा कि आप द्वारा चुना गया समय और दिनांक डिपार्टमेंट कार्य दिवस में हैं या नहीं। इसमें एक और खास बात ये है कि यूआईडीएआई ने फिलहाल यह सेवा देश कुछ ही राज्यों और शहरों में शुरू की है। आपको चेक करना होगा। हालांकि धीरे-धीरे इसमें देश के सभी राज्यों शहरों को जोड़ा जा रहा है।
इसे भी पढेंः जानिए दिल्ली में राशन कार्ड बनवाने की सारी बातें
नीचे की स्लाइड्स में पढें, खबर से जुड़ी अन्य जानकारी -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर -
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story