पाकिस्तानी नेता इमरान खान ने नवाज शरीफ से मांगा इस्तीफा, शरीफ ने कहा पाकिस्तान को जंगल राज नहीं बनने देंगे

पाकिस्तानी नेता इमरान खान ने नवाज शरीफ से मांगा इस्तीफा, शरीफ ने कहा पाकिस्तान को जंगल राज नहीं बनने देंगे
X
इमरान खान ने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस यानी 14 अगस्त को इस्लामाबाद में स्वतंत्रता मार्च निकालने की घोषणा की है।

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस से पहले देश को संबोधित करते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि वह देश को जंगलराज नहीं बनने देंगे। पाकिस्तानी धर्म गुरू ताहिर अल कादरी और तहरीक इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान ने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस यानी 14 अगस्त को इस्लामाबाद में स्वतंत्रता मार्च निकालने की घोषणा की है। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए तथा प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए फोन सेवा को बाधित किया जा रहा है और सड़कों पर जवानों को तैनात किया गया है।

इस्लामाबाद में पत्रकारों से बात करते हुए इमरान खान ने पिछले साल हुए चुनाव में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायधीश समेत दूसरे लोगों की मदद से धांधली का आरोप लगाया। वहीं प्रधानमंत्री शरीफ का कहना है कि पाकिस्तान को हम जंगल नहीं बनने देंगे, जिसकी लाठी उसकी भैंस का कानून अब यहां नहीं चल सकता। मुट्ठी भर लोग करोड़ों जनता की राय को नहीं बदल सकते। शरीफ का कहना था कि आम चुनाव में धांधली के आरोपों की जांच के लिए न्यायिक आयोग गठित की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से एक तीन सदस्यीय आयोग गठित करने का अनुरोध किया है। इस बीच इमरान खान ने कहा है कि किसी भी जांच से पहले प्रधानमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। इमरान खान का मानना है कि फौज की वापसी पाकिस्तान की दिक्कतों का हल नहीं है । चुनाव के समय बहुत धांधली की गई थी जिसका खुलासा होना बहुत जरूरी है।

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, अमेरिका में दंगे, इस्लामिक स्टेट के क्षेत्रों से भाग रहे लोग, ईरानी प्रधानमंत्री ने सेना से गुजारिश की -

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3

  • Next Story