हवाई यात्रियों को स्पाइसजेट ने शुरू कीं दो नई स्कीमें, सस्ता किया सफर

हवाई यात्रियों को स्पाइसजेट ने शुरू कीं दो नई स्कीमें, सस्ता किया सफर
X
पिछले महीने भी स्पाइसजेट के साथ ही एयर इंडिया और जेट ने भी इसी तरह की स्कीमें लॉन्च की थीं।
नई दिल्ली. स्पाइसजेट ने प्राइसवॉर को आगे बढ़ाते हुए शनिवार को दो और नई स्कीमें लॉन्च कर दी हैं। इसके तहत इस साल के आखिर में हवाई सफर करने वालों के लिए दो हजार रुपये और अगले साल के लिए टिकट बुक कराने वालों के लिए 600 रुपये के टिकट की पेशकश की है। कंपनियों के बीच चल रही इस स्पर्धा पर एविएशन सेक्टर के जानकारों का कहना है कि अभी और एयरलाइंस फिर से इस प्राइसवॉर में कूद सकती हैं, क्योंकि इस तरह की रणनीति के जरिए एयरलाइंस को कई और फायदे भी होते हैं।
गौरतलब है कि पिछले महीने भी स्पाइसजेट के साथ ही एयर इंडिया और जेट ने भी इसी तरह की स्कीमें लॉन्च की थीं। अब स्पाइसजेट ने दो नई योजनाएं लाकर बाकी एयरलाइंस के लिए नई चुनौती पेश कर दी है। स्पाइसजेट की इस स्कीम के लिए छह सितंबर से 10 सितंबर तक टिकट बुक कराए जा सकते हैं। इसमें पहली स्कीम 599 रुपये की है। इस स्कीम के तहत 599 रुपये में ईंधन सरचार्ज तो शामिल है लेकिन बाकी टैक्स पैसेंजर को देने होंगे। इस स्कीम के तहत टिकट लेने वाले पैसेंजर अगले साल 16 जनवरी से 24 अक्टूबर तक के बीच की अवधि का ही टिकट बुक करा सकते हैं।

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, इस प्राइसवार से कंपनियों को नहीं होता नुकसान-

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story