जब मेजर का खेल देखकर घबरा गया था हिटलर

इस मैच में भारत के प्रदर्शन को देखने के बाद हिटलर ने मेजर ध्यानचंद से मिलने की इच्छा जाहिर की। जब मेजर को बुलावा आया तो वो नर्वस हो गए और काफ़ी डरे हुए थे। लेकिन फिर भी वो हिटलर से मिलने गए।
ये बातें हुईं दोनों के बीच
ध्यानचंद को देखते हुए हिटलर ने कहा- 'हॉकी खेलने के अलावा आप क्या करते हैं?'
ध्यानचंद ने कहा- 'मैं भारतीय सेना में हूं।'
हिटलर- 'वहां आपकी क्या रैंक है।'
ध्यानचंद- 'मैं लैंस नायक हूं।'
हिटलर- आप जर्मनी आ जाएं तो मैं आपको फील्ड मार्शल बना दूंगा।
एक पल के लिए मेजर को समझ नहीं आया कि हिटलर ने ये क्या कहा, फिर उन्होंने तुरंत जवाब दिया- "भारत मेरा देश है और मैं वहां ठीक हूं।"
हिटलर ने जवाब दिया- जैसा आपको ठीक लगे।
ध्यानचंद के इस जवाब से पता चलता है कि भले ही उन्हें एक अच्छा ऑफर दिया गया था, पर उनके मन में अपने देश के प्रति बहुत प्यार था।