बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को उतार-चढाव भरे कारोबार में 30 अंक की बढत के साथ 30,464 अंक पर बंद हुआ। जीएसटी परिषद द्वारा ज्यादातर वस्तुओं के लिए कर दरों को अंतिम रुप दिए जाने से एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में तेजी रही।
हालांकि, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी कुछ नुकसान में रहा। ब्रोकरों ने कहा कि अमेरिका में राजनीतिक घटनाक्रमों से वैश्विक स्तर पर उतार चढाव तथा ब्राजील जैसे उभरते बाजारों की वजह से सेंसेक्स का लाभ सीमित रहा।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के रुख के साथ खुलने के बाद कारोबार के दौरान के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 30,712.35 अंक तक चला गया था।
पांच दिन में यह करोबार के दौरान नई उंचाई पर पहुंचने का यह चौथा रिकार्ड है। बाद में बिकवाली शुरु होने से सेंसेक्स 30,338.52 अंक के निचले स्तर तक आया। अंत में यह 30.13 अंक या 0.10 प्रतिशत की बढत के साथ 30,464.92 अंक पर बंद हुआ।
सेंेसेक्स और निफ्टी में लगातार दूसरी साप्ताहिक बढत दर्ज हुई। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 276.77 अंक या 0.91 प्रतिशत तथा निफ्टी 27 अंक या 0.28 प्रतिशत चढा।