पाकिस्तान सरकार ने आतंकी हाफिज सईद कि पार्टी के खिलाफ एक बड़ा फैसला लिया है। वहां के गृह मंत्रालय ने चुनाव आयोग से हाफिज सईद की पार्टी पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के सिर पर अमेरिका ने 10 लाख अमेरिकी डॉलर का इनाम घोषित किया है।
पाक गृह मंत्रालय ने निर्वाचन आयोग से लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित नई गठित राजनीतिक पार्टी मिल्ली मुस्लिम लीग के आधिकारिक पार्टी के तौर पर पंजीकरण के आवेदन को खारिज करने की मांग की गई है।
गृह मंत्रालय ने दो पेजों के दस्तावेज में लिखा कि मिल्ली मुस्लिम लीग के रजिस्ट्रेशन का समर्थन नहीं किया जा सकता।
आतंकी संगठन
अमेरिका भी हाफिज सईद को 2008 के हमलों का मास्टरमाइंड मानता है। उसके बारे में जानकारी देने वाले व्यक्ति को 1 करोड़ डॉलर के इनाम का ऐलान किया है।
इस्लामिक चैरिटी संगठन जमात-उद-दावा के मुखिया हाफिज सईद को अमेरिका ने भी आतंकी संगठन घोषित किया है।