फिजिक्स के क्षेत्र में तीन वैज्ञानिकों के उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें नोबल प्राइज से नवाजा गया है। फिजिक्स के लिए रेनर वीस, बैरी सी बैरिश और किप एस थोर्न को नोबेल प्राइज मिला है।
इस तीकड़ी को लीगो डिटेक्टर और गुरुत्वाकर्षण तरंगों के अध्ययन के लिए सम्मानित किया गया है। इस सम्मान की घोषणा नोबेल एसेंबली ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पेज पर ग्रैविटेशनल वेव्स फाइनली कैप्चर्ड नाम से की है।
गौरतलब है कि सोमवार को मेडिसिन के लिए तीन वैज्ञानिकों को नोबेल पुरस्कार मिला है। अभी शांति, साहित्य और अर्थशास्त्र के लिए नोबल प्राइज दिया जाना बाकी है।