3 एजेंसीज से अनोक को अॉफर मिले हैं। अनोक बताती हैं, ''मेरा फोन लगातार कमेंट्स और शेयरिंग के चलते वायब्रेट करने लगा। तब मुझे समझ आया कि मेरी फोटोज वायरल हो गई हैं।
अनोक कहती हैं कि जब उन्होंने पहली बार फोटोज देखीं, तो वो उन्हें इतनी पसंद नहीं आई थी और एवरेज फोटो की तरह लगी।
बायोकेमेस्ट्री की स्टूडेंट साल 2000 में अपनी फैमिली के साथ मिस्र से अमेरिका आई थी। उसका इंट्रेस्ट हमेशा से फैशन और आर्ट में रहा है। वो मॉडलिंग की दुनिया में जाने के सपने देखती थी। हालांकि, अनोक ये नहीं जानती थीं कि उनका सपना ऐसे पूरा होगा।