पाकिस्तान के बजौर इलाके में रविवार को एक रीमोट नियंत्रित विस्फोट में एक सरकारी अधिकारी समेत सात लोगों की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह हमला दोपहर 12.30 बजे उस वक्त हुआ जब सुरक्षा बलों का एक वाहन लोइ मामोंड क्षेत्र से गुजर रहा था।
बता दें कि काफिले के गुजरने के दौरान सड़क किनारे जोरदार धमाका हुआ था। बताया जा रहा है कि ये बम धमाका रिमोट कंट्रोल के जरिए किया गया।
फिलहाल वहां सुरक्षाकर्मी पहुंच चुके हैं और राहत-बचाव कार्य भी चलाया जा रहा है। वहीं राजनीतिक प्रशासन ने कहा कि धमाके में एक वरिष्ठ अधिकारी सहित सात लोग मारे गए। धमाके में ड्राइवर घायल हो गया।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने कहा -आबे जैसा दोस्त और जापान जैसा बैंक नहीं
बता दें कि बीते दिनों पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी कबायली क्षेत्र में एक आईईडी फटने से कम से कम दो सैनिकों की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हुए थे।
इससे पहले भी हुआ था विस्फोट पाकिस्तानी सेना कबायली जिले दक्षिण वजीरीस्तान के अंगोर अड्डा क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रही थे। सेना ने कहा था कि तलाशी के दौरान एक आईईडी फट गया जिससे दो सैनिकों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए थे।