इंदौर में एक ट्रैफिक पुलिस इस्पेक्टर रंजीत सिंह अपने काम के दौरान राहगीरों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। रंजीत का ट्रैफिक कंट्रोल करने का अंदाज बिल्कुल अलग है।
माइकल जैक्सन के हैं फैन
समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, रंजीत अपने इस स्टाइल में काम करने को लेकर कहते हैं कि मैं माइकल जैक्सन का कई सालों से बहुत बड़ा फैन हूं और पिछले 12 सालों से ट्रैफिक रोकने के लिए मूनवॉक स्टेप को कॉपी करता आ रहा हूं।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का पहला हिमाचल दौरा, हार के कारणों पर करेंगे समीक्षा बैठक
1 साल में ट्रैफिक उल्लंघन में आई कमी
रंजीत का कहना है कि हाईकोर्ट के पास मौजूद चौराहे पर जहां उनकी ड्यूटी है, वहां पिछले 1 साल में ट्रैफिक उल्लंघन में बहुत कमी आई है। उन्होंने बताया कि एक यूनिवर्सिटी इस बात का अध्ययन कर रही है कि वो किस तरह ट्रैफिक को कंट्रोल करते हैं।
राहगीरों में हैं लोकप्रिय
रंजीत का कहना है कि वो चाहते हैं कि युवा नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें। रंजीत अपने काम के इस अंदाज को लेकर इतने फेमस हैं कि फेसबुक पर करीब 50,000 लोग उनकी ऐक्टिविटी को फॉलो करते हैं। इतना ही नहीं राहगीर उनके वीडियो को हर दिन सोशल मीडिया पर भी शेयर कर रहे हैं।