1-2 हफ्ते बाद भी खांसी सही नहीं हुई, तो यह काली खांसी का रूप ले सकती है।
प्रारंभिक लक्षण के बाद भी अगर लगातार आवाज के साथ बहुत तेज खांसी, तीव्र खांसी, खांसी के दौरान या बाद में उल्टी होना, खांसी के दौरे होने के बाद थकावट होना काली खांसी की तरफ इशारा करता है।